Home > स्थानीय समाचार > ओपीडी के साथ परिवार नियोजन की सुविधाएँ शुरू

ओपीडी के साथ परिवार नियोजन की सुविधाएँ शुरू

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण बंद चल रही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की ओपीडी शुरू होने के साथ ही अब परिवार नियोजन सम्बन्धी सुविधाएँ भी सभी को मिलेंगी | अब ओपीडी के माध्यम से उन्हें परिवार नियोजन के साधनों की सेवाएं एवं परामर्श दिया जाएगा |साथ ही प्रसव के लिए आई महिला को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन साधनों अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा | उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय द्वारा सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं |
इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने बताया- परिवार नियोजन कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुआ है | कोविड -19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन सेवाओं को पुनः सुचारू रूप से चलाया जायेगा | पहले की भांति 21 तारीख़ को खुशहाल दिवस मनाया जायेगा | साथ ही नियत सेवा दिवस के तहत माह के हर शुक्रवार को पहले की भांति अन्तराल दिवस मनाया जायेगा | चिकित्सा इकाइयों पर तैनात परिवार नियोजन काउंसलर एवं सेवा प्रदाता प्रसव को आई महिला की काउंसलिंग कर उसे पीपीआईयूसीडी के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करेंगे |
परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिलाषा ने बताया- आशा कार्यकर्ता कोविड -19 से बचाव के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए परिवार नियोजन की सेवाएँ जनसमुदाय को उपलब्ध कराएंगी | आशा कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों को कोविड -19 की जानकारी के साथ-साथ परिवार नियोजन के साधनों को जानकारी के साथ प्रत्येक लाभार्थी को आवश्यकतानुसार कंडोम के कम से कम 10 पीस एवं गर्भनिरोधक गोलियों जैसे माला-एन और छाया के दो-दो पत्तों का वितरण भी करेंगी |
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव ने बताया- कोरोना महामारी में बंद के दौरान पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशन (पी एस आई) संस्था ने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन- उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर करोना से बचाव एवं परिवार नियोजन साधनो के माध्यम से अनचाहे गर्भ से बचाव पर सभी आशा और एएनएम को जागरूक किया | उन्होंने कहा- आशा कार्यकर्ता हमारे स्वास्थ्य तंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं | वह अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें | बिना मास्क के बाहर न निकलें, अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोती रहें और दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *