Home > स्थानीय समाचार > सेवा रथ अम्मा बब्बा की रसोई का उद्घाटन, 10 रूपये मे मिलेगा गरीबो को खाना 

सेवा रथ अम्मा बब्बा की रसोई का उद्घाटन, 10 रूपये मे मिलेगा गरीबो को खाना 

अवध की आवाज

कोई ना सोए भूखे पेट की मुहीम के तहत शुरू हुई रसोई

लगभग 250 लोगो के खाने की प्रतिदिन होगी व्यवस्था

 

लखनऊ। देश भर मे फैले कोरोना वायरस ने देश की बड़ी से बड़ी व्यवस्थाओ को हिलाकर रख दिया है। कोरोना काॅल के दौरान देश के सभी नागरिको के जीवन मे आर्थिक स्थिति पर कुछ ना कुछ असर तो पड़ा ही है। ऐसे मे गरीब परिवार के लोगो का जीवन काफी संकटमय भी रहा। हालांकि सरकार के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ ने ऐसी संकट की घड़ी मे देश के नागरिको के हित मे राशन का वितरण तक किया गया। सृजन फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काॅल को ध्यान मे रखते हुए कोई ना सोए भूखे पेट की मुहीम शुरू की गई। जिसमें संगठन के द्वारा निरन्तर जरूरतमंदो मे राशन वितरत किया गया। कोई ना सोए भूखे पेट की मुहीम के तहत संस्था के द्वारा स्नेहधरा वृद्धाश्रम के माध्यम से गरीबो के लिए सेवा रथ अम्मा बब्बा की रसोई का उद्घाटन इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किया गया। इस पर स्नेहधरा वृद्धाश्रम के डायरेक्टर अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि इस सेवा रथ के माध्यम से निराश्रित जनों के लिए निःशुल्क एवं अन्य लोगों के लिए श्रम सेवा के लिए 10 रुपये सहायतार्थ राशि में लगभग 250 लोगो के लिए खाना(चावल-छोला/राजमा/कढ़ी, हलवा/बूंदी, सलाद) उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलवार को उद्घाटन के अवसर पर लोगों को छोले-चावल, हलुआ, सलाद उपलब्ध कराया गया एवं गिलोय वाली चाय दी गई। इस मौके पर मनोज सिंह चौहान, दिलीप यशवर्धन, क्षमा जायसवाल, सुनील वर्मा, परमेश गर्ग, शंभुशरण वर्मा, कुश श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, डॉ अमित सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *