Home > स्थानीय समाचार > बिहार को छोड़कर नितिश का कहीं प्रभाव नहीं है : अरूण श्रीवास्तव

बिहार को छोड़कर नितिश का कहीं प्रभाव नहीं है : अरूण श्रीवास्तव

8 को दिल्ली में होगी जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक
( ranjiv ) लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को राजधानी के प्रेस क्लब में वार्ता का आयोजन किया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक की जानकारियां देते हुए राष्ट्रीय महासचिव अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अनिल हेगड़े के निर्देशन में करवाए गए सभी चुनावों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया है और छोटू भाई बसावा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। आने वाली 8 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों का अनुमोदन किया जाएगा। राष्ट्रीय परिषद के 1045 सदस्य पूरे देश से दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे में 19 प्रदेश अध्यक्ष और 600 से अधिक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हमारे साथ हैं और नितीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड का सदस्य नहीं मानते हैं। देर सबेर चुनाव आयोग को हमें नाम और सिम्बल एलाट करना होगा। नितिश कुमार द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को भ्रामक बतातें हुए श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि चुनाव आयोग ने हमारी याचिका को खारिज कर दिया है परंतु ऐसी बात नहीं है। चुनाव ने हस्ताक्षर न होने के कारण हमारी याचिका को देखा ही नहीं था और हमारी पार्टी फिर से सारे एफीडेविट एकत्र कर चुनाव आयोग जा रही है। नितिश कुमार कहते हैं कि बिहार के मंत्री और सांसद उनके साथ है पर हम पूरे देश की बात कर रहे हैं। नितिश के चलते ही पूरे देश में जदयू सिकुड़ गई और कमजोर हो गई थी। नितिश ने ही लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाया था। लोहिया जी कहते थे पार्टी आम कार्यकर्ता की होती है ना कि मंत्री या विधायक की। अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार को छोड़ कर देश में कहीं भी नितिश कुमार का प्रभाव नहीं है और जनता दल यूनाइटेड को हमने खून पसीने से खड़ा किया है। नितिश कुमार पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी और एमपी राज्यों में बीजेपी सरकारों ने नितिन कुमार के कहने पर पार्टी को आवंटित सरकारी कार्यालयों पर नितिश के लोगों का कब्जा करवा दिया है। उन्होंने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व में 17 पार्टियां एकजुट हो रही है और जल्द ही एक बड़ा विपक्ष साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *