Home > स्थानीय समाचार > निगोहां ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

निगोहां ग्राम पंचायत की भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

तहसील प्रशासन की मिलीभगत दबंगों के हौसले बुलंद
निगोहां, लखनऊ ।मुख्यमंत्री के भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेशों को मोहनलालगंज तहसील प्रशासन द्वारा किस तरह पलीता लगाया जा रहा है इसका उदाहरण देखना हो तो निगोहां ग्राम पंचायत आइए जहां ग्राम पंचायत की कीमती जमीनों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान व गेहूं की फसल मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां रही है।पूरा मामला निगोहां ग्राम पंचायत का है जहां ग्राम सभा की कीमती जमीनों पर भू माफिया, दबंगों ने डेरा जमा लिया है. वहीं कई बार तहसील प्रशासन सहित आला अधिकारियों को मामले की शिकायत करने के बाद भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई । निगोहां ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 108 ख/.3290हे. सुरक्षित भूमि कृषि भूमि के रूप में दर्ज है गांव की ही दबंग द्वारा बाहुबल से अवैध कब्जा कर दो मंजिला भवन निर्माण पर मकान को किराए पर दे रखा है।वहीं गांव की ही दूसरी भूमि गाटा संख्या 714 .रक्बा5020 हे.निगोहा के अराजक तत्वों द्वारा बाहुबल व दबंगई के बल व पर तहसील प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी है । गांव के ग्रामीणों ने बताया दबंग भू माफिया गांव के निवासी हैं और इनके द्वारा ग्राम सभा की कीमती जमीनों पर कई जगह अवैध कब्जा कर रखा गया है इसकी ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारी में से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत किए जाने के बाद भी तहसील प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना रवैया से रोष व्याप्त है। दबंग भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए दबंग भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *