Home > स्थानीय समाचार > नये वर्ष पर खाटू मन्दिर में ‘एक शाम श्याम प्रभु के नाम‘ कार्यक्रम में बही भजनों की गंगा

नये वर्ष पर खाटू मन्दिर में ‘एक शाम श्याम प्रभु के नाम‘ कार्यक्रम में बही भजनों की गंगा

लखनऊ । ‘एक शाम श्याम प्रभु के नाम‘ का आयोजन सोमवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर परिसर में किया गया। श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा नववर्ष 2018 के आगमन की खुशी में मनाया गया। इस भव्य आयोजन में सुबह से लेकर रात तक भजनों की गंगा बही तो वही श्याम बाबा को रिझाने के लिए भक्तों ने तरह-तरह की व्यवस्था कर रखी थी। नये साल पर बांके बिहारी की नगरी ब्रज का कीमती सुन्दर बागा (वस्त्र) धारण किये तो भक्त श्याम प्रभु को देखते ही रह गये। पीला केसरिया मक्खन के अलावा अलवर राजस्थान से 21 किलों का मिल्क केक का भोग लगाया गया। छप्पन भोग भक्त अपने अपने घरों से बनाकर लाये थे। राजस्थान से आयी रत्नों से सुसज्जित पगड़ी बाबा को पहनाई गई जो आकर्षण का केन्द्र रहा। नये वर्ष के मौके पर बाबा का भव्य श्रंगार किया गया। इसके अलावा संस्था के मुख्य संरक्षक राधेमोहन अग्रवाल ने बाबा का सवामनी का भोग लगाया। पूजन कार्य मन्दिर के पुजारी पंडित विमल कुमार शर्मा व कमल किशोर शुक्ला सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह श्याम बाबा व अन्य देवी देवताओं के पूजन अर्चन के बाद भजन से हुई। भजन की शुरुआत राजधानी के पवन मिश्रा ने नये साल पर एक भजन ‘न डिस्को जायेंगे न होटल जायेंगे, नया साल सांवरिया तेरे दर पे मनायेंगे’ उसके बाद ‘श्याम तुम्हारे श्री चरणों में करते है शत-शत नमन, पूजा अर्चन नन्दन वन्दन सब तेरा तुझको अर्पण’ से की। उसके बाद शुभम गुप्ता ने ‘हे श्याम तेरी मुरली पागल कर जाती है, मुस्कान तेरी मीठी घायल कर जाती है’ सुनाया। उसके बाद गोरखपुर के ललित सूरी ने ‘सौगात यह दे दे श्याम तो बात बने मेरी, तेरी सेवा करने की औकात नही मेरी’ सुनाया भक्त झूम उठे। उसके बाद उन्होंने श्याम प्रभु के सुन्दर श्रंगार पर एक भजन ‘कितना प्यारा है श्रंगार तेरी लेहू नजर उतार‘ सुनाया तो खाटू नरेश के जयकारों से पण्डाल गूंज उठा।
शाम को भजन की शुरुआत फरीदाबाद के श्रीमती रजनीश-अनिल शर्मा ने ‘पल पल तेरे साथ मै रहता हूं’ उसके बाद ‘कृष्णा के दरबार में, दुनियां बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है’ सुनाया। उसके बाद समस्तीपुर की रेशमी शर्मा ने श्याम बाबा के चरणों में अपनी भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने जब ‘जीवन की हर सास में लिख दे श्याम प्रभु का नाम’ सुनाया तो भक्त झूमने लगे। श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि 25 फरवरी को निशान यात्रा व 26 फरवरी को फाल्गुन उत्सव मन्दिर में धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, मुख्य संरक्षक राधे मोहन अग्रवाल, महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष रूपेश अग्रवाल, अंकूर अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, आशीष अग्रवाल ‘खन्नू’, रमेश कपूर बाबा, विजय अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गणेश प्रसाद अग्रवाल, श्रीकिशन अग्रवाल, विजय अग्रवाल (करिश्मा) आदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *