Home > खेल समाचार > सेन्टल पब्लिक स्कूल रजनी खण्ड 8 मे अन्तर जिला स्तरीय दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

सेन्टल पब्लिक स्कूल रजनी खण्ड 8 मे अन्तर जिला स्तरीय दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का समापन

लखनऊ | सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल रजनी खण्ड के मीडिया प्रभारी आचार्य (डा0) मनीष वर्मा ने प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से सूचना दी कि विघालय परिसर मे विघालय के निदेशक एवं कोच श्री टी0 एन0 पाण्डेय के निर्देशन मे दो दिवसीय अन्तर जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेजर ओबैश एवं चेयरमैन जे0 एम0 पाण्डेय ने दिनांक 31/12/2017 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे किया जो 01/01/2018 दिन सोमवार दोपहर 3ः30 तक चली। प्रतियोगिता मे 100 से अधिक खिलाड़ियों/बच्चो ने भाग लिया।खिलाड़ियो को अन्डर 11,14एवं 17 वर्ग की श्रेणियों मे बँाटा गया। लड़कियों मे विशेष रूप से खुशी, श्रृद्धा, अंजली, ऋचा ने अपने जौहर से सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता मे कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रो ने अपना रण कौशल दिखाया।
छात्राओं द्वारा आत्म ऱक्षा एवं सैन्य प्रशिक्षण का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर उपास्थित सभी दर्शक दंग रह गये दूसरे दिन भी छात्रो ने जूडो के करतब दिखायें व आत्म रक्षा एवं देश रक्षा के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से एक मार्च पास्ट रैली का आयोजन किया जो रजनी खण्ड किला चैराहा होते हुऐ पुनः विघालय प्रागंण मे समाप्त हुयी विजयी खिलाड़ियो को प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या पाण्डेय एवं सचिव डा0 विमलेश पाण्डेय ने मेडल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम मंे डा0 आचार्य मनीष वर्मा, डा0 विजय शंकर ओझा , नरसिंह कुमार सिंह, जोबेर अहमद, सुजाता, आरती, वैशाली, कंचन, श्वेता आदि ने अपना पूर्ण योगदान देकर इसे सफल बनाया।
इस अवसर पर श्री टी एन पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है, बस अभिभावक को चाहिए उस छिपी हुयी प्रतिभा को पहचान कर उसको प्रोत्साहित करने की कोशिश करें और फिर देखिये आपका बच्चा, विघालय एवं देश का नाम कैसे रौशन करता है, हो सकता है आपका बच्चा पढ़ाई मे अव्वल ना हो तो उसकी खेल अथवा अन्य गतिविधियों पर ध्यान एवं प्रोत्साहन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *