Home > स्थानीय समाचार > नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान नगर निगम में 23045 तथा नगर पंचायतों में 7799 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटायी गयी

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान नगर निगम में 23045 तथा नगर पंचायतों में 7799 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटायी गयी

लखनऊ | जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय निर्वाचन -2017) कौशलराज शर्मा ने बताया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत नगर निगम के अन्तर्गत बोर्ड 13447, होर्डिग्स 617, बैनर 1438, यूनीपोल 64,पोस्टर 7479 कुल 23045 तथा नगर पंचायतों के अन्तर्गत वाल राइटिंग 205, बोर्ड 231, होर्डिग्स 991, बैनर 72 ,पोस्टर 6284 ,अन्य 16 कुल 7799 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम के जोन-1 के अन्तर्गत बोर्ड 678, होर्डिग्स 65, बैनर 24, पोस्टर 884 कुल 1651, जोन’-2 के अन्तर्गत बोर्ड 2050, होर्डिग्स 51, बैनर 167, यूनीपोल 05, पोस्टर 689 कुल 2962, जोन’-3 के अन्तर्गत बोर्ड 1868, होर्डिग्स 60, बैनर 88, यूनीपोल 22, पोस्टर 584 कुल 2722, जोन’-4 के अन्तर्गत बोर्ड 2144, होर्डिग्स 103, बैनर 246, यूनीपोल 16, पोस्टर 767 कुल 3276, जोन’-5 के अन्तर्गत बोर्ड 1755, होर्डिग्स 84, बैनर 280, यूनीपोल 04, पोस्टर 1789 कुल 3912, जोन’-6 के अन्तर्गत बोर्ड 300, होर्डिग्स 53, बैनर 99, पोस्टर 425 कुल 977, जोन’-7 के अन्तर्गत बोर्ड 2640, होर्डिग्स 121, बैनर 412, यूनीपोल 17, पोस्टर 797 कुल 3987, जोन’-8 के अन्तर्गत बोर्ड 1922, होर्डिग्स 70, बैनर 22, पोस्टर 1544 कुल 3558, राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार नगर पंचायत गोसाईगंज के अन्तर्गत होर्डिग्स 649, बैनर 03 ,पोस्टर 424 , कुल 1076, नगर पंचायत नगराम के अन्तर्गत वाल राइटिंग 05, होर्डिग्स 40, बैनर 20 ,पोस्टर 500, कुल 565, नगर पंचायत काकोरी के अन्तर्गत होर्डिग्स 06, बैनर 10 ,पोस्टर 480 ,अन्य 16 कुल 512, नगर पंचायत मलिहाबाद के अन्तर्गत वाल राइटिंग 170, बोर्ड 06, होर्डिग्स 79, बैनर 09 ,पोस्टर 2830 , कुल 3094, नगर पंचायत बीकेटी के अन्तर्गत वाल राइटिंग 28, बोर्ड 225, होर्डिग्स 179, बैनर 25 ,पोस्टर 1695, कुल 2152, नगर पंचायत अमेठी के अन्तर्गत होर्डिग्स 38, बैनर 02 ,पोस्टर 325 , कुल 365, नगर पंचायत महोना के अन्तर्गत वाल राइटिंग 02, बैनर 01 ,पोस्टर 10 , कुल 13 तथा नगर पंचायत इटौंजा के अन्तर्गत बैनर 02, पोस्टर 20, कुल 22 राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *