Home > लाइफस्टाइल > मोटरसाइकिल पर एयर कंडीशनर का आनंद मात्र 15000 रुपये में

मोटरसाइकिल पर एयर कंडीशनर का आनंद मात्र 15000 रुपये में

तरुण जायसवाल
लखनऊ, बढ़ती गर्मी और उसी के साथ बढ़ते प्रदूषण को रोकने व उससे बचने के लिए रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के छात्र कुलदीप वर्मा जिन्होंने 21 वर्ष की आयु में एक एसा इन्वेंशन किया जिसको देख आप भी उसे अपना बनाना चाहंगे मात्र 15000 रुपये में अब मोटरसाइकिल पर आप उठयँगे लुफ्त महंगी एयर कंडीशनर से लैस कार का जी हां कुलदीप वर्मा जो कि बी.टेक मेकेनिकल 4 ईयर के छात्र है,उन्होंने मार्च 2018 में मोटरसाइकिल के इंजन से चलित एक एयर कंडीशनर सिस्टम बाइक में लगाया है जिसका कॉम्प्रसेर के साथ जुड़ा हुआ एक पैसेंजर सूट बनाया है। जिससे बाइक में लगे एयर कंडीशनर से ठंडी हवा निर्मित होकर पूरे सूट के सभी भागों में वितरित होती है, एयर कंडीशनर का तापमान 15 डिग्री तक सेट भी किया जा सकता है। जिसको पहनने से गाड़ी चलाते समय 45 डिग्री तापमान में ठंडक का एहसास होगा
इस तरह हुई शुरुआत
कुलदीप वर्मा को गाड़ी चलाते वक्त बढ़ते तापमान और प्रदूषण से हो रही परेशानियों को देखते हुए सोचा कि यदि बड़ी गाड़ियों में जो आधुनिक सुविधाएं है वह हमें मोटरसाइकिल पर भी मिल सके तो उन्होंने यह जैकेट बनाने की सोची और बड़ी गाड़ियों से बढ़ रहा ट्रैफिक रोकने की भी अच्छी पहल की व बड़ी गाड़ी में होने वाले खर्च को भी कम कर सकते है। जिसको बनाने में इन्हें 8 महीनों के समय भी लगा है।
बाइक पे भी मिले कार जैसा आराम
आधुनिकता को देखते हुए और रोज बढ़ती महंगाई के साथ हम अपने सारे शौक पूरे नही कर सकते मगर अपनी काबिलियत के अनुसार उन्हें अपने मुताबिक बना सकते है। मोटरसाइकिल को हम कार के तरह बंद नही बना सकते तो कुलदीप वर्मा ने पिछले हिस्से पर एयरकंडीशनर की मदद से उसमे पॉलीस्टर की बनी आराम से पहनी जा सकने वाली जैकेट लगाई जो शरीर के तापमान को बढ़ती गर्मी में ठंडा बनाये रखने में कारगर साबित हुई जैकेट बहुत ही आराम दायक होने के साथ आपको वहन चलते समय होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचा कर रखती है और तेज बारिश का असर भी इस जैकेट पर नही होता क्योंकि यह जैकेट जल प्रतिरोधी भी है। इनके इस इन्वेंशन में इन्हें कॉलेज द्वारा गोल्ड मैडल से भी नवाजा गया साथ ही इन्हें बेस्ट प्रोजेक्ट ऑफ दा कॉलेज का प्रमाण पत्र भी सौपा गया है।
जिस तरह किसी भी चीज़ के अनेक फायदे होते है साथ ही उसके कई नुकसान भी होते है जैसे जैकेट व एयरकंडीशनर गाड़ी में लगे इंजन से ही चलता है तो यह इंजिन की ~5% मात्रा को इस्तेमाल करता है। इसकी बनावट में 15000 रुपये या उससे ज्यादा भी लग सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *