Home > स्थानीय समाचार > मदर्स डे पर रियल मदर इण्डिया को खाकीधारी दरोगा ने पहुँचायी मदद

मदर्स डे पर रियल मदर इण्डिया को खाकीधारी दरोगा ने पहुँचायी मदद

संतोष सिंह। संवाददाता
लखनऊ ।  कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी की जंग में जरूरतमंदों तक राशन , भोजन और हर सम्भव मदद पहुँचाने के लिये बाल चौपाल की आनंद भोग मुहिम के तहत सब इंसपेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा आर . डी . एस .ओ . रेलवे कॉलोनी ( निकट लंगड़ा फाटक ) में रहने वाली रिंकी कश्यप के परिवार को आज 15 दिन का  राशन , सब्जी , चाय पत्ती , चीनी , मसाले , नमक , तेल और बिस्किट देकर इंसानियत की मिसाल कायम की है । रिंकी कश्यप के परिवार में 3 बेटे और उसका एक बेटा दिव्यांग है । पति की 3 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस महिला ने यानि रियल मदर इंडिया ने हिम्मत नहीं हारी और वह अभी तक झाड़ू पोछा करके 3 बेटों का पेट पाल रही है । लॉक डाउन के बाद लोगों ने उससे काम करवाना बंद कर दिया है। जिसके कारण उसका परिवार बेहद तंगहाली में आ गया और खाने का राशन  खत्म हो गया । इस गंभीर समस्या में बाल चौपाल से रिंकी ने मदद की गुहार की । इस मुहिम के संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने रियल मदर इंडिया के परिवार को  लॉक डाउन की स्थिति सामान्य हो जाने तक यथा सम्भव मदद करते रहने और उसके 5 वर्षीय दिव्यांग बेटे की शैक्षिक जिम्मेदारी उठाने का वचन दिया है। रिंकी ने सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और बाल चौपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस पुनीत कार्य के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इस तरह के पुन्य कार्य सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *