Home > स्थानीय समाचार > मीडिया कर्मियों एवं समाज सेवियो ने विदेशी कंपनियों का पूर्णतयः बहिष्कार कर, स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने की चलाया अभियान।

मीडिया कर्मियों एवं समाज सेवियो ने विदेशी कंपनियों का पूर्णतयः बहिष्कार कर, स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने की चलाया अभियान।

अखिलेश दुबे
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश उपाध्याय ने भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विदेशी सामानों के वहिष्कार कर स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने की जो मुहिम चलाई है। इस मुहिम का हम समस्तजनों के द्वारा स्वागत करते हुए स्वदेशी सामानों की खरीदारी करने का दृढ़ निश्चय किया है।लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के द्वारा समस्त भारतीयों से यह अनुरोध करते हुए अपील किया। कि आप सभी स्वदेशी अपनाइए और चाइना एवं विदेशी सामानों का पूर्णतयः बहिष्कार कर दीजिए। जो आपके द्वारा भारत देश की मजबूती के लिए उठाया गया अहम व निर्णायक कदम होगा। इस अवसर पर बाराबिरवा के वितरक साथी डेविड वर्मा , अंकित रावत ,इंडेविन टाइम्स के संपादक डॉ आचार्य प्रदीप द्विवेदी , प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कश्यप , वरिष्ठ संवाददाता राजू कश्यप ,अवध की आवाज के ब्यूरो चीफ अखिलेश दुबे (पत्रकार) , ब्लू डार्ट के हेड सीनियर करुणा शंकर उपाध्याय ,मिशन मोदी व सरोजनीनगर वार्ड के महामंत्री विनय मिश्रा उर्फ बीनू भैया भाजपा पार्टी , हरि ओम नगर के बूथ अध्यक्ष अभय नारायण द्विवेदी, मिशन मोदी के उपाध्यक्ष कालिका प्रसाद शुक्ला , स्वदेशी समानों की प्रमाणिकता देकर स्पष्टीकरण करने वाली भावना मिश्रा , स्वदेशी आंदोलन के प्रचारक अरुण श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस मिशन रूपी आंदोलन को आगे ले चलने का दृढ़ संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *