Home > स्थानीय समाचार > माता पिता की गैर मौजूदगी में मौसा मौसी ने किया भतीजी का कन्यादान…

माता पिता की गैर मौजूदगी में मौसा मौसी ने किया भतीजी का कन्यादान…

(लाॅकडाउन के चलते बेटी की शादी मे शरीक नही हो पाए माता पिता)
मोहनलालगंज, लखनऊ । सोमवार को म०प्र० पन्ना कठगांव की एक कन्या के माता पिता लाॅकडाउन के चलते जब अपनी ही बेटी की शादी में कन्यादान करने नहीं पहुंच पाए तो माँ बाप की गैर मौजूदगी में उसके मौसा मौसी ने माँ बाप का फर्ज निभाते हुए तय शुदा तारीख को पूरे विधिविधान और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विवाह सम्पन्न कराया और विदाई के समय कन्या जब उनसे लिपट कर रोई तो दोनों फफक कर रो पडे । ज्ञात हो कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते बीते मार्च महीने में लाॅकडाउन की घोषणा से चार दिन पूर्व मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कठगांव निवासी राकेश कुमार की बेटी श्रद्धा शर्मा का विवाह मोहनलालगंज तहसील के अतरौली गांव में रहने वाले रमाकान्त के बेटे अनुज के संग तय हुई थी माता पिता और अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म अदायगी पूरी होने के पश्चात 17‌ मई 2020 को विवाह की तिथि तय हुई थी, श्रद्धा के माता पिता बेटी को मोहनलालगंज कस्बे में रहने वाले अपने साढ़ू कृष्णगोपाल मिश्रा के घर छोड़कर पैसों और अन्य सामान की व्यवस्था करने मध्यप्रदेश वापस लौट गए लेकिन 24 मार्च को लाॅकडाउन की घोषणा हो जाने से तमाम प्रयासों के बावजूद भी राकेश कुमार अपने अन्य बच्चों व पत्नी ममता मिश्रा को लेकर बेटी ऋ्द्धा मिश्रा उर्फ मोनी के 17 मई को होने वाले शुभ विवाह समारोह में शामिल नहीं हो पाए। तो ऋद्धा के विवाह का जिम्मा और सभी वैवाहिक रस्में राकेश के सगे सांढू मोहनलालगंज निवासी कृष्ण गोपाल मिश्रा व उनकी पत्नी मन्जू मिश्रा ने निभाते हुए दस बराती और दस जनाती की मौजूदगी में सामाजिक दूरी बनाकर पूरे विधिविधान और मंत्रोचार के साथ सम्पन्न कराया और दूसरे दिन सुबह श्रद्धा को उसकी ससुराल भेजने के वक्त डोली में बिठाते समय उसके मौसी मौसा फफक कर रो पड़े, विदाई का ह्रदय विदारक नजारा देख कुछ देर के लिए सभी की आंखे नम हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *