Home > स्थानीय समाचार > महोना सामुदायिक शौचालय बनते ही क्षतिग्रस्त महिलाएं पुरुष खुले में शौच

महोना सामुदायिक शौचालय बनते ही क्षतिग्रस्त महिलाएं पुरुष खुले में शौच

संवाददाता राज इटौंजा

महोना लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के अंतर्गत बनाए गए सामुदायिक शौचालय नगर पंचायत महोना के वार्ड नंबर दो कटरा मोहल्ला पूर्वी देवी मंदिर के पास बने सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल है। जिस दिन से शौचालय बन कर तैयार हुआ घटिया निर्माण की वजह से क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया ।सामुदायिक शौचालय में पानी बिजली सफाई कर्मी तक नहीं मौजूद रहते है। नगर पंचायत महोना के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने समुदायिक शौचालय के टैंक को 9 इंची जुड़ाई की जगह पर सिर्फ 4 इंची जुड़ाई करके टैंक बना दिया गया है। जिससे भ्रष्टाचार करके धन कमाया जा सके और सरकार के पैसे का दुरुपयोग हुआ जिसके फोटोग्राफ्स मौजूद है जो बयां कर रहे हैं। मानक के अनुसार सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी की शह पर ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण कार्य करवाया गया है। सामुदायिक शौचालय बनवा दिया लेकिन पास पड़ोस के कई वार्डों की महिलाएं पुरुष बच्चे बच्चियां आज भी खुले में शौच करने जाती हैं। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजना के पैसे का दुरुपयोग करके अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने खूब भ्रष्टाचार करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया। और अपना अपना हिस्सा लेकर चुप रहे ठेकेदार मनमाने तरीके से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य करवा कर चलता बना स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत महोना प्रशासन परआरोप लगाते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय के अंदर न पानी है न बिजली है यहां तक सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। जिससे कोई भी सामुदायिक शौचालय में शौच करने लिए नहीं जाता है। सफाई न होने की वजह से वहां पर झाड़ झंकार उगाए हैं। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जब कोई स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से जांच टीम आना होती है तो वहां पर साफ सफाई करवा दी जाती उसके बाद उसमें ताला डालकर बंद कर दिया जाता है। नगर पंचायत महोना के स्थानीय निवासियों ने लखनऊ के जिलाधिकारी व स्थानीय निकाय निदेशक से मांग करते हैं, कि नगर पंचायत महोना में बने सामुदायिक शौचालयों की जांच किसी एजेंसी से एवं निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग की है। बाबूलाल,नत्थू , सुनीता देवी, कमलेश कुमार, बबीता देवी, सूरज, रेशमी देवी आदि महिलाओं ने बताया कि हम लोग मजबूरी में खुले में शौच करने जाते हैं। जबकि नगर पंचायत महोना प्रशासन ने महोना को ओडीएफ घोषित कर रखा है। लेकिन अधिकतर महिलाएं पुरुष बच्चे सब खुले में शौच करने जाते हैं जिसको सुबह शाम मे देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *