Home > स्थानीय समाचार > माननीय राज्यपाल राम नाईक ने किया नव निर्मित भवन का लोकार्पण

माननीय राज्यपाल राम नाईक ने किया नव निर्मित भवन का लोकार्पण

लखनऊ | विद्या भारती एवं भारतीय शिक्षा समिति उ० प्र० द्वारा संचालित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सेक्टर-आई, जानकीपुरम लखनऊ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक के कर कमलों द्वारा हुआ जिसके कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ की पहली महिला मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने की । इस दौरान माननीय राज्यपाल जी और महापौर जी ने नवनिर्मित विद्यालय का भ्रमण किया, अध्यक्षीय भाषण में महापौर जी ने विद्या भारती के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर, समाज मे बच्चो, युवाओं और छात्रों के बीच अच्छे संस्कार, राष्ट्रभाव और पढाई – लिखाई में सर्वोच्चय मापदंडों पर खरा उतारता है । महापौर ने आगे कहा कि यह बालिका विद्यालय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” योजना को आगे ले जाने में सहायक होगा क्योंकि अगर एक बेटी पढ़ती हो तो वह दो घरों को सुसज्जित करती है और अपने बच्चो को संस्कार देती है, महापौर ने यह वादा भी किया कि संस्था और विद्यालय को नगर निगम से जो भी हो सकेगा वो मदद करने को तैयार है । मननीय राज्यपाल जी ने कहा कि विद्या भारती सर्वव्यापी है, जिसके कार्यकर्ता खुले में विचरण करते है , मैं विद्या भारती को बधाई देता हूं जिन्होंने समय मे ही इस विद्यालय का भवन तैयार किया, आज विश्वविद्यालयओं में छात्राओं का पास होने का प्रतिशत 51% है और मैडल पाने वाली छात्राओं प्रतिशत 66% है, यह दर्शाता है कि महिलाये आगे जा रही है , मुझे यह विश्वास है कि जिस प्रकार की शिक्षा यहाँ दी जा रही है उससे महिलाये और आगे जा सकेंगी माननीय राज्यपाल जी ने विद्यालय के विकास के लिए 10 लाख की निधी भी प्रदान करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू जी, भारीतय शिक्षा समिति के मंत्री हरेंद्र श्रीवास्तव जी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति एस० पी० सिंह, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री एम० एल० भट्ट , अशोक केडिया जी, अनुज सिंह, डी०एन० सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *