Home > स्थानीय समाचार > मंदिर मस्जिद समेत सभी धर्मस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन-एडीसीपी दक्षिणी ।

मंदिर मस्जिद समेत सभी धर्मस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन-एडीसीपी दक्षिणी ।

सोमवार से खुलेंगे मंदिर मस्जिद, श्रद्धालुओं का मास्क पहनना जरूरी
पोलिगान टीम की नजर रहेगी चप्पे-चप्पे पर
मोहनलालगंज। अनलॉक-1 में सोमवार से खुल रहे सभी धर्मस्थलों को खोलने से पूर्व रविवार को एडीसीपी(दक्षिणी) व एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने मोहनलालगंज, गोसाईगंज थानों में धर्मगुरुओं और धर्मस्थलों के प्रबंधन से जुड़े लोगो के संग संवाद स्थापित करते हुए कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के सशर्त पालन करने की हिदायत दी। सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाने संग मंदिर-मस्जिद में कम संख्या में लोगों के प्रवेश के लिए कहा। गृह मंत्रालय की गाइड लाइन और शासन का पत्र आने के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई। रविवार को मोहनलालगंज व गोसाईगंज थानो में एडीसीपी(दक्षिणी) सुरेश चन्द्र रावत के निर्देशन में एसीपी संजीव कुमार सिन्हा सहित प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला, धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा द्वारा धर्मगुरुओं और धर्मस्थलों के प्रबंधन से जुड़े लोगो के संग बैठक कर मंत्रणा की। एडीसीपी ने कहा कि प्रत्येक दशा में गाइड लाइन का पालन होना चाहिए। श्रद्धालुओं को मंदिर मस्जिदों में प्रवेश से पूर्व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने, फेस कवर मास्क लगाने और सैनिटाइजर का जरूरी है। यदि इसका पालन नहीं हुआ तो जांच में पकड़े जाने पर दो साल जेल की सजा होगी।एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सोमवार से मंदिर और मस्जिद खुल जाएंगे। एक साथ पांच से अधिक लोग अंदर नहीं जाएंगे। पांच-पांच की संख्या में बारी-बारी से लोग दर्शन-पूजन के लिए जाएंगे। मंदिरों में दर्शन के समय मूर्ति स्पर्श नहीं करेंगे, आरती नहीं होगी, घंटे को स्पर्श नहीं किया जाएगा। मस्जिदों में लोग एक ही चटाई का प्रयोग नहीं करेंगे। एसीपी ने प्रभारी निरीक्षकों सहित पुलिसकर्मियों को मंदिर, मस्जिदों, सहित मुख्य बाजारो, कस्बों में पैदल गश्त कर लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर धर्मगुरूओं व धर्मस्थलों से जुड़े लोगो समेत क्षेत्रीय संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।
पोलिगान टीम कसेगी संदिग्धों व अपराधियों पर नकेल
रविवार को एडीसीपी सुरेश चंद्र ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि पोलिगान की पांच टीमें मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में है ये टीमें शिफ्ट के हिसाब से रात दिन अपने चेकिंग प्वाइंट पर रहेगी। और ये टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के साथ इलाके के संदिग्धों का लेखा जोखा अपने पास रखेगी बैंक, एटीएम पर भी नजर रखेगी पुलिस दबिश में भी मदद करेगी।
कोरोना योद्धाओं को व्यापार मडंल ने किया सम्मानित
इस मौके पर व्यापर मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय ने कोरोना यौद्धाओ एडीसीपी सुरेश चन्द्र रावत, एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला समेत पुलिस कर्मियों को अंग वस्त्र के साथ फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *