Home > मध्य प्रदेश > माल मे किसान को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार

माल मे किसान को गोली मारने वाले दो गिरफ्तार

गजीपुर पुलिस ने पकड़े दो मारफीन तस्कर 12 लाख की मारफीन बरामद
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के भानपुर मे गुरूवार की रात 55 वर्षीय किसान विश्राम रावत को गोली मारने के तीन आरोपियो मे से दो आरोपियो भय्यालाल और राहुल को माल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे आरोपी अमरकान्त को पुलिस अभी तलाश कर रही है। आपको बता दे कि गुरूवार की रात माल थाना क्षेत्र के भानपुर मे रहने वाले किसान विश्राम रावत को उनके गाॅव से दो सौ मीटर दूर खेत मे बने उनके मकान के बाहर उस समय गोली मार दी गई थी जब वो रात करीब एक बजे अपने घर से बाहर शौच के लिए निकले थे । गोली विश्राम रावत के कन्धे पर लगी थी घायल की पत्नी विलासा ने तीन लोगो भय्यालाल , राहुल और अमरकान्त को नामजद करते हुए उसके पति पर कातिला हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। देर रात हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद माल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी और घटना के 48 घंटो के भीतर नबी पनाह के पास से तीन मे से दो आरोपियो को गिफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है। घायल किसान विश्राम रावत की पत्नी के अनुसार दो वर्ष पूर्व आरोपियो ने उसके पुत्र पर गम्भीर आरोप लगा कर जेल भिजवाया था विलासा के अनुसार दूसरे बेटे को भी इन्ही लोगो ने चोरी के झूठे मुकदमे मे फसा कर जेल भेजा था । बताया जा रहा है कि विश्राम रावत और आरोपियो के बीच कई वर्षो से रंजिश चल रही थी । उधर अस्पताल मे भर्ती घासल किसान विश्रााम रावत की हालत मे अब पहले से काफी सुधार बताया जा रहा है। इसके अलावा गाजीपुर पुलिस ने बीती रात पालीटेक्निक चैराहे के पास हो रही चेंकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस की चेकिंग को देख कर भाग रहे मोटर साईकिल सवार दो लोगो को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा और उनके पास से 12 लाख रूपए की कीमत का मारफीन पाउडर बरामद कर लिया। मारफीन पाउडर के साथ पकड़े गए लोगो मे कमता चिन्हट का रहने वाला गिरीश पाठक और विमल नगर कमता चिन्हट का रहने वाला रोहित गौतम शामिल है। 120 ग्राम मारफीन पाउडर के साथ पकड़े गए दोनो आरोपियो ने पुलिस को बताया कि वो लोग मारफीन टिकरा बाराबंकी से खरीद कर लाते है लेकिन जिससे वो मारफीन का पाउडर खरीदते है उसका नाम नही जानते है। नशे के सौदागरो ने पुलिस को बताया कि वो दोनो नशे के आदि है और टिकरा बाराबंकी से मारफीन लाकर उसे फुटकर मे नशेड़ियो को बेचते है। पुलिस ने नशे के दोनो सौदागरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन दोनो को टिकरा बाराबंकी मे कौन मारफीन पाउडर बेचता था। पुलिस अब नशे की जड़ मे पहुॅचने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *