Home > स्थानीय समाचार > महापौर ने चित्रगुप्त नगर वार्ड स्थित बजरंग नगर का किया दौरा, नागरिकों से समस्याओं के बारे में जाना

महापौर ने चित्रगुप्त नगर वार्ड स्थित बजरंग नगर का किया दौरा, नागरिकों से समस्याओं के बारे में जाना

 लखनऊ | बजरंग नगर विकास समिति के संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मोहल्ले में सफाईकर्मियों एवं एकोग्रीन के कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई न करने व डोर टू डोर कलेक्शन न करने के कारण अत्यंत नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। एकोग्रीन के कर्मचारी कूड़ा कलेक्शन का भुगतान तो समय पर ले जाते हैं लेकिन नियमित न आकर हफ्ते में एक या दो दिन ही आते हैं। महापौर ने एकोग्रीन के जोनल इंचार्ज राहुल को फ़ोन कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए एवं जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को वार्ड में कार्यरत नियमित, संविदा और कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों का ब्यौरा तत्काल उनके कैम्प ऑफिस में उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
बजरंग नगर के लोगों ने जल निकासी के लिये नाले के निर्माण कराने एवं सड़क के गड्ढे को पैचवर्क द्वारा बंद करने की मांग की जिससे कॉलोनी निवासी एवं राहगीर के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये। महापौर ने नाले के ऊपर अवैध निर्माण को देखकर अधिशासी अभियंता से उनको तोड़ने का आदेश जारी किया। इसके अतिरिक्त बजरंग नगर के निवासियों ने सीवर एवं मार्गप्रकाश सम्बन्धी समस्यायों से भी महापौर को अवगत कराया। 
महापौर के आने की खबर पाकर टूटी पुलिया के आकस्मिक स्थिति में पत्थर ढाल कर रखे गये थे लेकिन चूंकि पत्थर लगाने की स्थिति में नहीं थे इसलिये लगाये नहीं जा सके। टूटी पुलिया के पत्थरों से निकली सरिया को देखकर महापौर ने अधिशासी अभियंता को फटकार लगाई और कहा कि *”क्या मेरे आने का इंतज़ार कर रहे थे?”*। महापौर ने अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए अपनी कार्य पद्यति में सुधार लाने एवम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटने का निर्देश दिया।
*स्थानीय नागरिकों द्वारा फॉगिंग न होने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये महापौर ने तत्काल फॉगिंग मशीन भेजकर वहां पर फॉगिंग करवाई जिसके लिये स्थानीय नागरिकों ने फोन कर महापौर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के लिए धन्यवाद दिया।*
मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग भाजपा नेता एवं सेक्टर प्रमुख अंकित मिश्रा, ज़ोन पांच के जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता एस० सी० सिंह समेत नगर निगम के अन्य सम्बन्धित कर्मचारी एवं बजरंग नगर विकास समिति के संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह राठौर, गिरीश सिंह, भोलानाथ शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप सिंह, ए० पी० त्रिपाठी, पी० के० श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, देवी सिंह, प्रेम प्रकाश पराशर, रमन कुमार निगम, तिलकराज कनौजिया, चिरौंजिलाल शाक्य, एस० पी० चौरसिया समेत मोहल्ले के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *