Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ महोत्सव के सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी/ सम्बद्ध अधिकारी नामित

लखनऊ महोत्सव के सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी/ सम्बद्ध अधिकारी नामित

अधिकारी लखनऊ महोत्सव की समस्त तैयारियाॅं ससमय पूरी कराना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी
लखनऊ- | जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि लखनऊ महोत्सव 2017-18 का आयोजन 24 जनवरी 2018 से 02 फरवरी 2018 तक अवध शिल्प ग्राम निकट शहीद पथ पर आयोजित होने वाले विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्यो को समय से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी/सम्बद्ध अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोर कमेटी (प्रबन्धन समिति) का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0, अपर जिलाधिकारी टी0जी0, पुलिस अधीक्षक यातायात को सदस्य तथा श्री आर0पी0यादव क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी को सचिव नामित किया गया है। उन्होने बताया कि कोर कमेटी (प्रबन्धन समिति) आयोजन से सम्बन्धित समस्त कार्यो पर निर्णय (ले आउट का निर्धारण, मुख्य अतिथियों का आमंत्रण, उद्घाटन, समापन, सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्था, यातायात, प्रवेश टिकट, प्रिटिंग, मेमेन्टो, तथा प्रायोजन, शिल्प मेले तथा प्रदर्शनी सांस्कृतिक पण्डाल, महोत्सव की प्रशासनिक व्यवस्था, विशिष्ट आयोजनो (इवेन्ट) निर्माण कार्य का क्रियान्वयन परिसर में पेयजल, सफाई, पानी छिडकाव, स्थल आरक्षण, शिल्प मेले तथा प्रदर्शनी सांस्कृतिक पण्डाल आदि में सम्बन्धित कार्य, प्रोटोकाल सम्बन्धी कार्य का निष्पादन करेगें।
उन्होने बताया कि निविदा समिति/ कार्य सत्पान समिति हेतु अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी टी0जी0, मुख्य कोषाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिविल ल0वि0प्रा0, को सदस्य व क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्री आर0पी0यादव को सचिव नामित किया गया है जो सभी प्रकार के निर्माण से सम्बन्धित कार्यो की निविदायें आमंत्रित करेगे तथा कार्यो का क्रियान्वयन/भौतिक सत्यापन करेगें। उन्होने बताया कि पत्रिका प्रकाशन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया जिसमे नगर मजिस्टेªेट, सहायक निदेशक सूचना, श्री योगेश प्रवीण, श्रीमती शशि कला, अमीरूद्दौला पुस्तकालय को सदस्य नामित किया गया जो लखनऊ महोत्सव के अवसर पर पत्रिका का प्रकाशन लेखों का संकलन पत्रिका हेतु विज्ञापन प़ित्रका का वितरण सम्बन्धित कार्य किया जायेगा।
उन्होने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, क्षेत्राधिकारी कैन्ट, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सदस्य व क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी श्री आर0पी0यादव को सचिव नामित किया गया है। यह समिति महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित व्यवस्थाए सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वित्तीय संसाधन समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री आर0पी0यादव क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी को सचिव व उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिककरण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिमी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती, उपजिलाधिकारी सदर, सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण, सचिव आवास विकास परिषद, नगर आयुक्त नगर निगम को सदस्य नामित किया गया है उक्त समिति महोत्सव ककी वित्तीय संसाधन सम्बन्धी व्यवस्थाए सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अवस्थापना प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है जिसमे अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी कैन्ट, सचिव आवास विकास परिशद, नगर आयुक्त नगर निगम, को सदस्य तथा श्री आर0पी0यादव क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी को सचिव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारण समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, निदेशक/ प्रतिनिधि संस्कृति विभाग, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अअपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती को सदस्य व श्री आर0पी0यादव क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी को सचिव नामित किया गया है जो सांस्कृतिक संध्याओं हेतु मुख्य कलाकारों के चयन सम्बन्धी कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *