Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा गरीब एवम आश्रयहीन लोगों को कम्बल वितरण

लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा गरीब एवम आश्रयहीन लोगों को कम्बल वितरण

लखनऊ | अवध हॉस्पिटल चौराहा, आलमबाग में उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया द्वारा गरीब एवम आश्रयहीन लोगों को कम्बल वितरण किया गया। महापौर ने वहां स्थित रैन बसेरा का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली और किसी भी प्रकार की असुविधा एवं कमियों को संज्ञान में लाने का आग्रह किया जिससे उनको दूर करा जा सके। लखनऊ मजिस्ट्रेट श्री आनंद कुमार सिंह, जोनल अधिकारी संजय ममगई, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मीरा राव एवं दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।
उ०प्र० स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में नगर निगम मुख्यालय पर पूर्व प्रेषित स्थानीय व प्रान्तीय माँगो की पूर्ति हेतु धरना/प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के समक्ष लम्बित के 17 सूत्रीय मांग पत्र की पूर्ति हेतु लखनऊ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी द्वारा ज्ञापन मा० मंत्री नगर विकास को प्रेषित कर कर मांगों को पूरा करने का आव्हान किया। महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने महापौर से वेतन विसंगतियों, ग्रेड-पे, वेतन भत्ता समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया। महापौर ने भी उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनको शासन के सहयोग से उनकी समस्त मांगों के निराकरण हेतु अश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *