Home > स्थानीय समाचार > अलास्का स्थित सबसे ऊॅची चोटी देनाली पर फतेह करने के लिये श्रीमती अपर्णा कुमार की यात्रा 19 मई को प्रारम्भ

अलास्का स्थित सबसे ऊॅची चोटी देनाली पर फतेह करने के लिये श्रीमती अपर्णा कुमार की यात्रा 19 मई को प्रारम्भ

लखनऊ |  5, कालीदास मार्ग, लखनऊ पर मा0 मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य मंत्री  सिद्धार्थनाथ सिंह, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव सूचना एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की मौजूदगी में श्रीमती अपर्णा कुमार आईपीएस (उ0प्र0 कैडर 2002 बैच) पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय उ0प्र0, लखनऊ को राष्ट्रीय झण्डा, उ0प्र0 पुलिस एवं पीएसी का झण्डा प्रदान किया गया। श्रीमती अपर्णा कुमार उत्तरी अमेरिका में अलास्का स्थित सबसे ऊॅची चोटी देनाली पर फतेह करने के लिये प्रस्थान कर रही हैं । उनकी यह यात्रा 19 मई को  होगी, इनकी टीम में 4 यात्री हैं जिसमें कनाडा और यूरोप से 3 लोग हैं । ज्ञात हो कि देनाली पहाड़ की ऊॅचाई 6190 मीटर (20310 फिट) है।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती अपर्णा कुमार द्वारा माउण्ट किलीमंजारो (तंजानिया), कार्सटेंज (इंडोनेशिया), माउण्ट अकांकागुवा (अर्जेन्टीना), माउण्ट इल्बु्रस( रसिया), विनशन मासिफ (अण्टार्टिका) व माउण्ट एवरेस्ट नार्थ फेस (चीन-तिब्बत) पर सफलतापूर्वक पर्वतारोहण किया जा चुका है। श्रीमती अपर्णा कुमार अखिल भारतीय सेवा  के पुरूष एवं महिलाआं में देश की पहली महिला हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया है। श्रीमती अपर्णा कुमार गोल्ड मेडल, बेस्ट एथलेटिक के लिये वंदना मलिक ट्राफी, बेस्ट एथलेटिक ट्राफी प्राप्त कर चुकी हैं । इसी के साथ इन्हें रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार, डीजीपी कमेंडेशन डिस्क, उ0प्र0 यशभारती पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *