Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ महानगर से बाहर के क्षेत्रों और बाराबंकी के चार ब्लॉकों को एलडीए में शामिल करने का प्रस्ताव पास

लखनऊ महानगर से बाहर के क्षेत्रों और बाराबंकी के चार ब्लॉकों को एलडीए में शामिल करने का प्रस्ताव पास

लखनऊ। जिले में एलडीए के क्षेत्र के बाहर के बचे हुए सभी गांव और बाराबंकी के चार ब्लॉकों को अब लखनऊ विकास प्राधिकरण में शामिल कर लिया जाएगा। एलडीए की बोर्ड मीटिंग से यह प्रस्ताव पास करके सोमवार को शासन को संदर्भित कर दिया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग में मोहान रोड की आवासीय योजना एलडीए ने खुद ही विकसित करने का फैसला किया है। इसके अलावा एपीआई अंसल और सहारा इंडिया की टाउनशिप में बची हुई जमीन पर भी एलडीए अपनी योजना लाएगा। यही नहीं इस बोर्ड मीटिंग में एलडीए ने महायोजना के खिलाफ अवैध निर्माण करके बनाए जा रहे होटलों पर सबसे पहले एक्शन करने का निर्णय लिया है। साथ ही विभिन्न योजनाओं में किस्तों में ब्याज घटाने का फैसला भी बोर्ड मीटिंग में लिया गया है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के परिक्षेत्र को विस्तार दिया गया है। लखनऊ महानगर के अन्तर्गत सरोजनी नगर विकास खण्ड, काकोरी विकास खण्ड, मलिहाबाद विकास खण्ड, बख्शी का तालाब विकास खण्ड, गोसाई गंज विकास खण्ड एवं मोहनलालगंज विकास खण्ड के बचे क्षेत्र, लीडा के अन्तर्गत लखनऊ का क्षेत्र और बाराबंकी के निंदूरा विकास खण्ड, देवा विकास खण्ड, बंकी विकास खण्ड एवं नगर पालिका परिषद नवाबगंज के सम्पूर्ण क्षेत्र को लखनऊ महानगर में शामिल करने संबंधित प्रस्ताव पास करके शासन को भेज दिया गया है।
मोहान रोड आवासीय योजना के सम्बन्ध में प्राधिकरण एवं ओमेक्स लिमिटेड के मध्य अनुबन्ध को निरस्त किये जाने के प्रस्ताव अनुमोदित किया गया. निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण योजना को स्वयं विकसित करेगा. य ही नहीं सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर दिशा में स्थित मेसर्स सहारा इण्डिया कामर्शियल कारर्पोरेशन लि0 की हाईटेक टाउनशिप के ग्राम-बक्कास, माढ़रमऊ कला, माढ़रमऊ खुर्द, मस्तेमऊ, मलूकपुर ढकवा, चौरासी, चौरहिया, दुलारमऊ की भूमि एवं अंसल एपीआई द्वारा छोड़ी गई भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लैण्ड पूलिंग के अन्तर्गत निहित प्राविधानों अथवा अर्जन के माध्यम से भूमि प्राप्त किये जाने की कार्रवाई करते हुए विकास किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *