Home > स्थानीय समाचार > लोक उन्नति पुरस्कार से सम्मानित हुई महिलाएं

लोक उन्नति पुरस्कार से सम्मानित हुई महिलाएं

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण पर संगोष्ठी के साथ लोक उन्नति सम्मान समारोह 2017 का आयोजन किया गया । दीप प्रज्जवलन तथा गणेश वन्दना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी महाराज ने की । परवरिश स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये । समाजसेवी अपर्णा यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया । महिलाओं की समाज में भागीदारी तथा महिला सशक्तिकरण पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे । महंत देव्यागिरी ने कहा कि भारत सदैव से मातृ शक्ति का सम्मान करता रहा है और पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा स्थान है जहॉ महिलाओं को आदर सम्मान मिलता है । अपर्णा यादव ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ जो महिलाओं के सशक्त होने का प्रमाण है । संगोष्ठी के बाद समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही 30 महिलाओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाणपत्र दे कर लोक उन्नति सम्मान से पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *