Home > स्थानीय समाचार > लखनऊ के एस डी एम और तहसीलदार लेखपाल की मिली भगत शालीमार द्वारा जमीन पर कब्जाकर कराया जा रहा अवैध निर्माण

लखनऊ के एस डी एम और तहसीलदार लेखपाल की मिली भगत शालीमार द्वारा जमीन पर कब्जाकर कराया जा रहा अवैध निर्माण

लखनऊ- थाना चिनहट के बाघामऊ के गरीब किसानों ने लगाए एस डी एम और तहसीलदार लेखपाल पर लगाये आरोप बाघामऊ के रामअवतार ,कल्लू, मोलहे, हरिकेश ने बताया कि थाना चिनहट के बाघामऊ में लखनऊ की मशहूर कम्पनी के द्वारा किसानों की और ग्राम पंचायत की जमीन पर जबरन कब्जा कर उस निर्माण कराया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार एस डी एम सदर से की जा चुकी है। जहाँ पर न्याय की जगह उन्हें लेखपाल और तहसीलदार के पास भेज दिया जाता है। इनका यह भी कहना कि जब भी ये लेखपाल से मिलने के लिए जाते है तो वह कहते है कि मैं फ़ोन कर दूँगा तब यही करते करते काफी समय बीत चुका है और निमार्ण जारी है इन गरीब किसानों का कहना कि इन्होंने मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखा है लेकिन अभी तक वहाँ से भी कोई कार्यवाही नही हुई है।
इनका कहना है अगर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मा० आदित्य योगी नाथ के दरबार से भी इन्हें न्याय नही मिला तो हम सभी मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेंगे जिसकी सूचना भी पत्र में लिखी हुई है | किसान अपनी जमीन पाने के दर दर भटक रहे है लेकिन इन्हें न्याय नही मिल रहा है | अगर इन गरीब किसानों ने हक़ीक़त में आत्म दाह कर लिया तो इसका जिम्मेदार होगा कौन ? कौन करेगा इन ग़रीब किसानों के परिवार की देख रेख ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *