Home > स्थानीय समाचार > आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज से बंद

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज से बंद

वायुसेना के विमान करेंगे अभ्यास
लखनऊ। आज से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यातायात को रोक दिया गया है। सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है क्योंकि एक्सप्रेस-वे पर 24 को वायुसेना के 20 विमान अभ्यास करेंगे। यदि आप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से सफ़र करना चाहते है तो 24 तक आपको इंतजार करना पड़ेगा। रक्षा मंत्रालय मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि भारतीय वायुसेना की टीम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे उन्नाव जिले के निकट एयर स्ट्रिप पर उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास करेगी। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 20 विमान हिस्सा लेंगे, जिसमें लड़ाकू और परिवहन विमान शामिल होंगे। इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान शामिल होंगे। इसके उतरने और उड़ान भरने का मुख्य अभ्यास 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से होगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के विमान आज से पांच दिन तक उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास करेंगे। इस अभ्यास के बाद 24 अक्टूबर को दिन में दस बजे से तीन घंटे का प्रदर्शन होगा। जिसमें 16 फाइटर प्लेन तथा दो माल वाहक विमानों को उतारा जाएगा। जिसकी तैयारियों के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज से बंद कर दिया गया है।
इस बार वायुसेना के कुल 20 विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। इस बार की खासियत यह है कि पहली बार यहां वायुसेना के परिवहन विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। बीते वर्ष इसके उद्घाटन के मौके पर आठ लड़ाकू जेट विमान इस पर उतरे थे और तत्काल उड़ान भरी थी।लखनऊ के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के विमान उतरने और उड़ान भरने का अभ्यास करेंगे। 20 विमानों का यह अभ्यास 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वैसे तो यह अभ्यास बीते वर्ष इसके उद्घाटन के दौरान भी हो चुका है लेकिन इस बार परिवहन विमान (एएन 32) भी एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। इस बार छह सुखोई-30, छह मिराज व चार जगुआर फाइटर प्लेन के साथ ही दो हरक्युलिस ग्लोब मास्टर्स-2 तथा दो एएन-32 मालवाहक जहाज भी लैंड तथा टेक ऑफ करेंगे। इनके इस अभ्यास के मद्देनजर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कुछ हिस्सों में 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक यातायात बंद रहेगा।
बीते वर्ष जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था, तब भी इस पर विमानों ने उतरने व उड़ान भरने का अभ्यास किया था। इस बार की खासियत यह है कि पहली बार यहां वायुसेना के परिवहन विमान इस एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। पिछले साल इस एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर आठ लड़ाकू जेट विमान इस पर उतरे थे और उड़ान भरी थी। पहली बार परिवहन विमान इस एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और उड़ान भरेंगे। एएन 32 विमान ‘ह्यूमैनेटिरियन असिस्टेंट एंड डिजास्टर रिलीफ’ के लिए होते हैं। इसका मतलब यह है कि बाढ़ या किसी अन्य आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर ये विमान भारी मात्रा में राहत सामग्री लेकर यहां आ सकते है। इसके अलावा किसी आपदा के समय अधिक लोगों को यहां से कहीं और ले जाना है तो विमान उसमें मदद करते हैं। युद्ध जैसी आपात स्थिति में सड़कों पर ही विमान उतारने और उड़ान भरने के लिए पायलटों को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। 24 अक्तूबर को परिवहन विमान के अलावा लड़ाकू जेट भी उतरेंगे और उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *