Home > स्थानीय समाचार > करोना महामारी ने स्वास्थ सुविधा की खोली पूरी पोल : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट

करोना महामारी ने स्वास्थ सुविधा की खोली पूरी पोल : नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ। इसमें कोई शक नहीं करोना की पहली लहर के बाद लोग थोड़ा संभलें थें मगर दूसरी लहर ने लोगों का जीना दोभर कर दिया है और हाहाकार मचा दिया हैं। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की अब सुनने में आ रहा है की वैज्ञानिक तीसरी लहर के आने की बात कर रहे हैं हैं। केंद्र की सरकार एवम प्रदेश की सरकार लोगों का कीमती जीवन बचाने के लिए कौन कौन जरूरी कदम उठा रही है। मेरे विचार से कुछ दिनों के लिए सख्त लॉकडाउन लगना चाहिए ताकि लोगो की जान वा मॉल की भी हिफाजत हो सके। करोना महामारी ने स्वास्थ सुविधा की पूरी पोल खोल कर रख दी है और बुरी तरह चरमरा गई है। अब जब तीसरी लहर में बच्चें ज्यादा संक्रामक का शिकार होते हैं तो सरकार उनकी हिफाजात के लिए क्या क्या कदम उठा रही है। अब सवाल यह पैदा होता है की बच्चों का बचाओ कैसे होगा और बच्चों की जान की हिफाजात के लिए ऐसे टीके कब तब आयेंगे जो बच्चों की जिंदगी बचा सकेंगे। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी गम्भीर चिंता जताई है। सरकार आने वाले इस खतरे से पूरी तरह तैयार रहें और अगर वैक्सीन की जरूरत बच्चों को महफूज करने के लिए पड़े तो इसके बारे में जल्द से जल्द सोचें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *