Home > स्थानीय समाचार > किसी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा…,एनसीपी विधायक के विवादित बयान पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास

किसी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा…,एनसीपी विधायक के विवादित बयान पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास

लखनऊ । एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आचार्य सत्येंद्र दास ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड जो बोल रहे हैं, वो बिल्कुल गलत है। किसी भी शास्त्र में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान जब वनवास के लिए गए थे तो उन्होंने मांस खाया था। सभी जगह लिखा है कि वो कंद-मूल फल खाते थे। वो शाकाहारी थे, हमारे शास्त्रों में वर्णित है। आचार्य ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड जो कह रहे हैं कि भगवान राम जब वनवास में रहे तो वो मांसाहारी थे, ये झूठ हैं एकदम गलत है। ऐसे झूठे आदमी को हमारे भगवान का अपमान करने कोई अधिकारी नहीं। भगवान सभी के है, लेकिन सबके होते हुए भी उनके खानपान को लेकर जो बोला जा रहा है वो गलत है। हमारे भगवान सदा शाकाहारी थे। इसलिए ऐसा कहना गलत है। एनसीपी के नेता निंदनीय भाषा बोल रहे हैं। हमारे प्रभु को बदनाम करने की भाषा बोल रहे है। ये बहुत निकृष्ट विचार है, जितनी निंदा की जाए वो कम है। बता दें कि विधायक जितेन्द्र आव्हाड भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि 14 साल में जंगल रहने वाले राम कहां से शाकाहारी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राम शिकार करते थे और मांस खाते थे, इसलिए हम भी मांसाहारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब बीजेपी ओबीसी पक्ष लेने लगी है, लेकिन अगर किसी ने मंडल बनाम कमंडल शुरू किया तो वो बीजेपी ही थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें संविधान के जरिए अधिकार दिए है। फिलहाल इस विवादित बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनसीपी के विधायक जितेंद्र आव्हाड पर केस दर्ज करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *