Home > स्थानीय समाचार > किसानों के धरने पर पहुंचे एडीएम दिया धान खरीद का आदेश

किसानों के धरने पर पहुंचे एडीएम दिया धान खरीद का आदेश

क्रय केंद्र के सचिव के अनुसार धान खरीद का लक्ष्य पूरा

गोसाईगंज। सहकारी समिति मलौली पर दो दिन से चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचे एडीएम सप्लाई ने धान खरीद का आदेश क्रय केंद्र कर सचिव को दिया। मलौली क्रय केंद्र के सचिव लाल जी के मुताबिक धान खरीद का लक्ष्य पूरा होने के कारण खरीद बन्द कर दी गई। सरकारी आदेश के अनुसार इस बार 65 प्रतिशत महीन धान और 35 प्रतिशत मोटा धान खरीद होना था। जो पूरा हो गया।
पिछले दस दिनों से मलौली समिति पर ट्रैक्टर ट्राली में धान भरकर खड़े किसानो के धान खरीद न होने के बाद किसानों ने मंगलवार से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धान खरीद को लेकर धरना शुरू कर दिया।
किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी विचौलिये से धान खरीद कर लक्ष्य को पूरा होना दिखा रहे है। क्षेत्र के 341 किसानों को धान खरीद का टोकन दिया गया। लेकिन आधे से ज्यादा किसानों से धान खरीद ही नहीं हुई। किसान नेता शारदा प्रसाद पटेल ने कहा कि जब तक टोकन दिए गए किसानों का धान नही खरीदा जाएगा तब तक किसानों का धरना चलता रहेगा। क्रय केंद्र पर दिए जा रहे धरने में क्षेत्र के किसान भगौती प्रसाद, कुलदीप वर्मा, बृंदा प्रसाद, सरदार गौतम, सीमा धीमान, मंजू सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *