Home > स्थानीय समाचार > किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्राॅस्थोडोटिक्स विभाग के स्थापना दिवस का सफल आयोजन

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्राॅस्थोडोटिक्स विभाग के स्थापना दिवस का सफल आयोजन

लखनऊ | किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्राॅस्थोडोटिक्स विभाग के स्थापना दिवस का सफल आयोजन कलाॅम सेण्टर में समपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में एम0डी0एस0 1967 बैच के स्वर्ण जंयती एवं एम0डी0एस0 1992 बैच के रजत जयंती समारोह के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट जी के साथ विशिष्ट अतिथि प्रो0 एन0के0 अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष तथा इंडियन प्रास्थोडोंटिक्स सोसाइटी के महासचिव प्रो0 वी0 रंगराजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा0 कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट जी द्वारा प्रास्थोडोंटिक्स विभाग की सराहना करते हुए कहा गया कि विभाग शोध कार्यो, पेटेण्ट, एक्स्ट्रा म्यूरल प्रोजेक्ट के साथ समाजिक जिम्मेदारी निभाने में अग्रणी है। कार्यक्रम में प्रो0 भट्ट द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिए विशिष्ट शिक्षण-प्रशिक्षण एवं शोध कार्यो तथा रोगियों की उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा देने के लिए सभी का अह्वान किया गया। चेन्नई से आए प्रो0 रंगराजन ने प्रास्थोडोन्टिक्स की विशेषज्ञता के साथ आम जनता में दन्त एवं मुॅुह के रोगो के लिए जागरूक करने के लिए विशेष जोर दिया गया। उन्होनें कहा कि जब तक गाॅव के गरीब जनता तक दांतों की बीमारियों के प्रति जागरूकता तथा उनके उपचार सुलभ नही होता तब तक हमारा अभियान पूरा नही होगा। दंत संकाय के अधिष्ठाता प्रो0 शादाब मोहम्मद द्वारा प्रास्थोडोन्टिक्स विभाग में अधिकतम शोध पत्र प्रकाशन, पेटेन्ट एवं प्रोजेक्ट कार्य के लिए विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पूरन चन्द्र तथा विभाग के सभी चिकित्सा शिक्षकों को बधाई दिया गया तथा भविष्य में अच्छे कार्यो के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 एन0के0 अग्रवाल द्वारा अपने समय के अनुभवों को साझा किया गया।
विभागाध्यक्षा डाॅ0 पूरन चन्द तथा प्रो0 रवि द्विवेदी द्वारा समारोह में आए सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
समारोह में दिल्ली, हरियाणा तथा प्रदेश के अन्य जिलों से आए डाॅ0 अनिल गर्ग, डाॅ0 नरेन्द्र कुमार, डाॅ0 कुवॅरजीत, बी0एच0यू0 के डाॅ0 अतुल भटनागर, डाॅ0 नरेन्द्र गुप्ता, डाॅ0 ए0के0 वर्मा के साथ पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ0 सुरेश चन्द्रा, डाॅ0 एच0ए0 अलि तथा डाॅ0 अरविन्द त्रिपाठी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो0 ए0के0 सिंह, प्रो0 विजय कुमार, एम0एस0, प्रो0 प्रदीप टण्डन, डाॅ0 बालेन्द्र प्रताप सिंह, डाॅ0 नीरज मिश्रा, डाॅ0 सोमेन्द्र, डाॅ0 रधुवर, डाॅ0 रमाशंकर, डाॅ0 कौशल किशोर, डाॅ0 कमलेश्वर सिंह तथा डाॅ0 दीक्षा आर्या तथा डाॅ0 लक्ष्य कुमार सहित विभाग के रेजिडेण्ट छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *