Home > स्थानीय समाचार > चिकित्सा विश्वविद्यालय के फार्माकोलाॅजी विभाग में ‘‘गुजराल एवं भार्गव’’ व्याखान का आयोजन

चिकित्सा विश्वविद्यालय के फार्माकोलाॅजी विभाग में ‘‘गुजराल एवं भार्गव’’ व्याखान का आयोजन

लखनऊ | चिकित्सा विश्वविद्यालय के फार्माकोलाॅजी विभाग में ‘‘गुजराल एवं भार्गव’’ व्याखान का आयोजन सम्पन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में डा0 डी0सी0 गोवल, द्वारा लंग कैंसर पर व्याख्यान दिया गया। डाॅ0 गोवल ने बतया की लंग कैंसर मुख्यतः दो प्रकार के होते है स्माॅल सेल, एवं नाॅन स्माॅल सेल। स्माॅल सेल कैंसर का मुख्य कारण स्मोकिंग है जिसमें कीमोथेरेपी के द्वारा उपचार किया जाता है। इस कैंसर के उपचार में आज भी कोई ज्यादा प्रगति नही हुई है। किन्तु नाॅन स्माॅल सेल कैंसर के उपचार मे बहुत प्रगति हो गई है। इसे दो भागो में बाट सकते है, स्क्वामस एवं नानस्क्वामस। जिसमें स्क्वामस स्मोकिंग से सम्बंधित है। कैंसर के बनने मे ड्राइवर म्यूटेशन का बड़ रोल होता है। ई0जी0एफ0आर म्यूटेशन से अमेरिका में 10 ये 15 प्रतिशत लोगो में पाया जाता है भारत में 30 ये 35 प्रतिशत कैंसर के मरीजो में पाया जाता है। लंग कैंसर का पता बायोप्सी के द्वारा लगाया जाता है। लंग कैंसर का उपचार में ओरल दवाओं को मुख्यतः दिया जाता है। इपिडर्मीक ग्रोथ फैक्टर रिसेप्टर के द्वारा कैंसर को बढ़ावा देने वाले रिसेप्टरों को अवरूद्ध कर दिया जाता है। ये दवायंे चार प्रकार की होती है। जिसमें थर्ड जेनरेशन की दवा बहुत उपयोगी है। एक और प्रकार का कैंसर एल्क ;एनालाॅप्टिक लिम्फोमा कानसद्ध होता है। लंग कैंसर के उपचार में टार्गेटेड, इम्यूनोथेरेपी, और लिक्विड बायोप्सी लंग कैंसर के उपचार में बहुत उपयोगी है। इसमें टिश्यू डायग्नोसिस बहुत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में डाॅ0 के0के0 पंत द्वारा विभाग के वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 मदनलाल ब्रह्म भट्ट जी को ‘‘लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड’’ से नवाजा गया। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो0 भट्ट ने कहा कि हम चिकित्सा विश्वविद्यालय के विकास के लिए सत्त प्रयत्नशील हूॅ तथा फार्मोकोलाॅजी विभाग को नित्य नये उचाईयो पर ले जाने के लिए हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में डाॅ0 सद्दाम हुसैन को एम0डी0 फार्माकोलाॅजी के एक्जाम में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। गुजराल भार्गव गोल्ड मेडल, एम0बी0बी0एस0 की आकर्षी गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दीक्षा अग्रवाल, निमेश सक्सेना रेहाना अदिती सिंह आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रो0 राजेन्द्र प्रासद, प्रो0 ए0के0 सक्सेना, प्रो0 आशुतोष कुमार, प्रो0 एस0एन0 शंखवार, प्रो0 ए0के0 सचान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *