Home > स्थानीय समाचार > कड़ी मेहनत का मिला इनाम, महापौर ने नगर निगम परिवार संग देखी फ़िल्म

कड़ी मेहनत का मिला इनाम, महापौर ने नगर निगम परिवार संग देखी फ़िल्म

  लखनऊ | 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चले स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2019 में सिटीजन फीडबैक में लखनऊ के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर महापौर सहित पूरा नगर निगम परिवार अतिउत्साहित है, इसी कड़ी में समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सभी नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त मा पार्षदों संग उरी फ़िल्म देखने की घोषणा की थी। अपने किये गए वादे को पूर्ण करते हुए महापौर ने अनवरत एवं प्रगाढ़ परिश्रम के पश्चात मन मस्तिष्क को विश्राम देने एवं स्वस्थ्य मनोरंजन हेतु (return gift) उपहार स्वरूप गोमतीनगर स्थित आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में भारतीय सेना के वीरों के शौर्य एवं अदम्य साहस एवं वर्तमान सरकार की दृढ़ राजनैतिक शक्ति पर आधारित फिल्म ‘उड़ी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ देखने पहुँची। आईनॉक्स के महाप्रबंधक एवं क्लस्टर प्रमुख आकाश खत्री ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त का पुष्प-गुच्छ प्रदान कर अभिनन्दन किया। महापौर ने समस्त नगर निगम परिवार को बधाई देते हुए पूरे मन से लखनऊ की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भविष्य में कटिबद्ध होकर सेवा करने की अपील की। महापौर ने फ़िल्म द्वारा मनोरंजन को सभी के लिये रिचार्ज की संज्ञा दी। देशभक्ति एवं जोश से लबरेज़ फ़िल्म देखकर सभी ने भारत माता की जय के नारों के साथ ऑडिटोरियम को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा एवं अमित कुमार, पार्षद दल के नेता राम कृष्ण यादव, सचेतक रजनीश गुप्ता सहित अधिकांश पार्षदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी फ़िल्म का आनंद उठाया महापौर संग महिला पार्षद रुपाली गुप्ता, सुनीता सिंघल, शशि गुप्ता, पूनम मिश्रा, रेखा भटनागर आदि ने भी फिल्म का लुफ्त उठाया |
महापौर को अपने बीच पाकर बच्चों ने ली सेल्फी 
फ़िल्म समाप्त होने के पश्चात बाहर निकलते समय आईनॉक्स सिनेमा प्रांगण में फ़िल्म देखने आयी जनता ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया को अपने बीच पाकर उनके संग फोटो खिंचवाई एवं बच्चों ने सेल्फी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *