Home > स्थानीय समाचार > जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते रोज सड़को पर बह रहा है पेयजल

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते रोज सड़को पर बह रहा है पेयजल

मोहनलाल गंज , लखनऊ । इस भीषण गर्मी में जहाँ लोग बून्द-बून्द पानी को तरस रहे है, पेयजल को लेकर जगह जगह त्राहि- त्राहि मची हुई है, वहीं जलनिगम कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते मोहनलाल गंज तहसील से सटे मऊ ग्राम पंचायत में लगे पेयजलो के नलो में टोटियां न लगी होने के कारण दिनभर काफी मात्रा में पानी सड़को पर बहकर बर्बाद हो रहा है । जल निगम ने पूरे मऊ गांव में पानी की सप्लाई हेतु घर-घर कनेक्शन कर दिया है तथा कुछ सार्वजनिक स्थानों पर भी पानी की व्यवस्था हेतु पाइप खड़ा कर दिया है परन्तु उन पर टोटी लगाना भूल गया वहीं कुछ ग्रामीणों ने अपने घर पर टोटी लगा लिया है परन्तु बहुत से ग्रामीणों ने भी अभी तक टोटियां नही लगवाई जिसकी वजह से जब पानी आता है तो हजारों लीटर पानी सड़कों और नालियों में बह जाता है।एक तरफ तो सरकार और सामाजिक संस्थायें जल संरक्षण का महत्त्व समझाने और इस हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद कर रही है ,वही दूसरी ओर मऊ गांव में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी रोज बर्बाद हो रहा है जबकि तहसील मोहनलाल गंज से मऊ की दूरी महज एक किलोमीटर है । ऐसा भी नही है कि जिम्मेवार उधर से गुजरते नही , ग्रामीणों ने जलनिगम के सम्बंधित जिम्मेवारो से रोज हजारो लीटर पानी सड़को पर बहने की शिकायत भी की लेकिन जलनिगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को नलो में टोटियां लगवाने की फुरसत अब तक नही मिल पाई है , जिससे ग्रामीणों में जिम्मेवारो के प्रति खाशा रोष पनप रहा है । जबकि मऊ गांव से कुछी दूरी पर प्रशाशनिक जिम्मेवार अधिकारी तहसील में विराजमान रहते है , शायद जलनिगम के जिम्मेवारो को उनका भी किसी प्रकार का खौफ नही है , इसी कारण से नलो में टोटियां लगाने की जहमत जिम्मेवार आज तक नही उठा पाये।।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *