Home > स्थानीय समाचार > जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को दी कड़ी चेतावनी

जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को दी कड़ी चेतावनी

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मिजल्स रूबेला अभियान के संबंध में कोर ग्रुप की एक बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ,बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एम के सिंह, एनपीएसपी की एस एम ओ डॉ सुरभि त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसआरसी डॉक्टर पुनीत मिश्रा , समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश कुमार सिंह ने ऐसे स्कूलों को कड़ी चेतावनी दी जो इस अभियान में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि एमआर का टीका स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चों को लगाया जाना है ।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और इसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी। उन्होंने निजी विद्यालयों को चेतावनी दी कि यदि उनके विद्यालयों में 100% बच्चों को टीका नहीं लगेगा तो उनके विरुद्ध मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सत्र स्थल पर एमआर अभियान से संबंधित बैनर तथा पोस्टर लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने जानकारी दी कि प्राथमिक विद्यालय सरैया में 7 बच्चों को इंजेक्शन के डर से घबराहट की शिकायत की सूचना मिली थी लेकिन वहां पर उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम गौतम ने बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया और राम सागर मिश्रा सौ सैया चिकित्सालय भेजा। चिकित्सालय में थोड़ी देर के बाद सभी बच्चे ठीक हो गए और उन्हें किसी भी प्रकार की दवा देने की आवश्यकता नहीं पड़ी। चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि बच्चे इंजेक्शन से डर कर घबराहट का शिकार हो गए थे जो थोड़ी देर अस्पताल में रुकने के बाद ठीक हो गए ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में अब तक 4 लाख से ज्यादा बच्चों को एम आर का टीका लगाया जा चुका है और कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने समस्त प्रधानाचार्य, शिक्षकों तथा अभिभावकों से अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग करें और सभी बच्चों को एम आर का टीका अवश्य लगवाएं । यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी बच्चों को लगवाया जाना जरूरी है, चाहे उन्हें पहले से यह टीका लगा हो अथवा ना लगा हो क्योंकि यह एक *एडिशनल डोज* है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *