Home > पश्चिम उ० प्र० > गाजियाबाद मैं होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए के लिए बैठक

गाजियाबाद मैं होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए के लिए बैठक

सिकंदराराऊ। राष्ट्रवादी समान अधिकार पदयात्रा के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा जी के scst एक्ट व् जातिगत आरक्षण के बिरोध मैं 16 दिसम्बर गाजियाबाद के कवि नगर के रामलीला मैदान मैं होने बाले बिशाल जनांदोलन को सफल बनाने के लिए सिकंदराराऊ बिधान सभा के गॉव सीतापुर,नगला मधुकर,भैंकुरी,कानऊ,भीन्तर आदि गॉव मैं जनसम्पर्क कर कानऊ गॉव मैं रामपाल सिंह दरोगा जी के आवास पर गाजियाबाद मैं होने वाले आन्दोलन को सफल बनाने के लिए के लिए बैठक की गयी।जिसकी अध्यक्षता ठा.रामपाल सिंह दरोगा जी ने व् संचालन मुकेश जादौन ने किया। बैठक मैं पूर्व प्रधान महेन्द्रपाल सिंह जादौन अरनोट ने कहा की scst एक्ट पर अध्यादेश लाकर केंद्र की भाजपा सरकार ने 78 % देश की जनता के साथ धोखा किया है वोट बैंक की राजनीती के चक्कर मैं भाजपा के नेता हिन्दुओ के आराध्य हनुमान जी को भी जातियों मैं बाँट रहे है जो भविष्य मैं हिन्दू धर्म को तोड़ने का सडयंत्र है।राष्ट्रवादी समान अधिकार पद यात्रा के जिला प्रभारी निशांत चौहान ने कहा 16 दिसम्बर को होने बाला आंदोलन ऐतिहासिक होगा।जिसमें देश भर से दस लाख लोग जुटेंगे।श्री चौहान ने बताया की जिले से 100 बसें व् 200 छोटी गाड़ियों व् डीजे की गाड़ी के साथ लोग 16 दिसंबर को सुबह 6 बजे सिकंदराराऊ से रामलीला मैदान को कूच करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम गॉव गॉव जनसम्पर्क कर रही है। श्री चौहान ने कहा की 16 दिसंबर को केंद्र सरकार को मुहतोड़ जवाब दिया जागया।युवा उधोगपति शिवकुमार पुण्ढ़ीर ने कहा की scst एक्ट से देश मैं ग्रह युद्ध जैसे हालात पैदा होंगे।ऐसे काले कानून के बिरोध मैं सवर्ण पिछडो व् अल्पसंख्यको को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए बिगुल बजाना होगा।बैठक मैं पप्पी ठाकुर,अशोक जादौन,कल्लू सिंह जादौन,योगेश जादौन,रघुराज सिंह जादौन अनुज चौहान,पवन ठाकुर,आकाश ठाकुर जी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *