Home > मध्य प्रदेश > झोपड़ियों पर गिरी कॉलेज की दीवार, एक युवक की मौत अन्य घायल

झोपड़ियों पर गिरी कॉलेज की दीवार, एक युवक की मौत अन्य घायल

लखनऊ। राजधानी में पिछले साल बारिश शुरू होने के बाद कई तरह के हादसे सामने आए थे। जिसमें कई जगह जर्जर मकान व जर्जर दीवारें गिरने से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे और कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। वहीं इस बार भी बारिश का मौसम आते ही बारिश ने फिर से एक बार कहर ढाया है। ताजा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के भांडु मोहल्ले में स्थित मुमताज पी.जी. कॉलेज की दीवार गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक महिला व एक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के भांडु मोहल्ला स्थित मुमताज पी.जी. कॉलेज का है, जहां पर मुमताज कॉलेज की दीवार से सटाकर कुछ गरीब लोगों ने अपनी झुग्गी झोपड़ी बना रखी थी, जिसमें वह अपना जीवन यापन कर रहे थे। सोमवार की बीती अचानक वह दीवार उनकी झोपड़ियों पर गिर गयी। जिसमें कई लोग तथा दर्जनों बकरियां भी दब गई। दीवार गिरते ही वहां चीखघ् पुकार मच गई। तुरंत ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने घायलों को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 40 वर्षीय चुन्ना को मृत घोषित कर दिया तथा घायल मनु व अप्साना को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। यहां पर इस पूरे मामले में पुलिस की घोर लापरवाही देखने को मिली जहां पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद तन्हा छोड़ दिया। बलरामपुर हॉस्पिटल से घायलों को भी ट्रामा सेंटर रिफर किया था, किन्तु घायल अप्साना व मनु को उनके परिवार वाले घर लेकर आ गए। वहीं घायल मनु की देवरानी रिजवाना ने बताया कि हम लोग घर मे लेटे थे कि अचानक चट-चट की आवाज आई और मेरे पड़ोसी राजू ने आवाज दी की बाहर निकलो हमने बाहर निकल कर देखा कि दीवार गिरने से मेरे जेठ की पत्नी व छोटा बच्चा दब गया है, किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला जिसमें मेरी जेठानी की कूल्हे की हड्डी टूट गई है तथा चुन्ना नामक व्यक्ति की मौत हो गई। आगे रिजवाना ने बताया कि इससे पहले भी एक बार यह दीवार गिर चुकी है। जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना कार ड्राईवर था तथा रात को व दूध बेचने का कारोबार करता था। कारोबार के सिलसिले में ही उसका घटनास्थल पर आना जाना था। सोमवार को भी वह अपने कारोबार के सिलसिले में मुमताज पी.जी. कॉलेज के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी की बस्ती में गया हुआ था जहां अचानक यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *