Home > स्थानीय समाचार > महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये तथा महा नगर व् निशातगंज का किया दौड़ा 

महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये तथा महा नगर व् निशातगंज का किया दौड़ा 

तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में सामाजिक सरोकार मंच एवं पी०के० पैथोलॉजी पी०जी०आई० के डा० पी०के० गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये
लखनऊ | तेलीबाग स्थित राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज में सामाजिक सरोकार मंच एवं पी०के० पैथोलॉजी पी०जी०आई० के डा० पी०के० गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किये। महापौर ने डॉ गुप्ता द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए सभी से समाज के लिए किसी न किसी तरह मदद करने एवं आगे आने का आवाहन किया। ‘समाज सेवा ही सर्वोत्तम सेवा है’ का मंत्र देते हुए महापौर ने बच्चो को जीवन में उच्च मूल्यों एवं आदर्शो का अपने जीवन में धारण करने को कहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के तौर पर पद्मश्री डॉ सुनील प्रधान, डॉ खान, ओएसडी नगर विकास सुखपाल सिंह, प्रधानाचार्य विमल साहू, पार्षद पूनम मिश्र आदि विशिष्टजन उपस्थित रहे।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी ने महानगर स्थित कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया
लखनऊ | महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया जी ने महानगर स्थित कल्याण मण्डप में हॉल, कमरों, किचेन आदि का निरीक्षण किया। महापौर ने अधिशासी अभियंता मनीष अवस्थी कल्याण मण्डप में कमरो को रंग रोगन करने, खिड़कियों को साफ करने एवं सभी कमरों में टेबल, दो कुर्सियों, फेस मिरर एवं पर्दे लगाने का भी निर्देश दिया जिससे कल्याण मंडप के प्रति लोगों का रुझान होने से वित्तीय स्थिति को सुधारने में सहयोग मिलेगा। मौके पर अपर आयुक्त नंदलाल सिंह, पार्षद शैलेंद्र सिंह ‘बल्लू’, पूर्व पार्षद जी डी शुक्ला आदि मौजूद थे। महापौर ने सफाई कर्मचारियों की पेंशन संबंधी समस्याओं एवं उनके निवारण हेतु लगाए गए कैम्प में उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भटिया ने जोन चार स्थित कॉल्विन तालुकेदार-निशातगंज वार्ड का दौरा किया
लखनऊ | एक नंबर गली में सी ब्लॉक बालदा में बजबजाती नालियों, टूटे मैनहोल एवं नालियों में सीवर की गंदगी देख महापौर ने सहायक नगर आयुक्त सुजीत कुमार श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए सभी को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। पार्षद विनीता सिंह ने वहां पर सीवर न होने को गंदगी का कारण बताया एवं कुछ लोगों द्वारा सीवर न पड़ने देने की भी बात कही जिसपर विचार करते हुए महापौर ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता दया शंकर त्रिपाठी को स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर सीवर डालने के लिए समय सीमा तय कर सूचित करने को कहा। कई स्थानों पर नाली के ऊपर बने निर्माण एवं मकानों को देखकर महापौर ने सभी को नोटिस भेजने जे निर्देश दिए। गली नंबर दो में भी नालियों में पड़ी पॉलिथीन एवं कूड़ा देखकर महापौर ने सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि श्रीवास्तव को सभी नालियों को जल्द से जल्द साफ करवाने को कहा। स्थानीय नागरिक मनोज अग्रवाल ने बताया कि नालियों की गहरान कम होने के कारण भी समस्या बनी रहती है साथ ही लोगों द्वारा नाली पर पत्थर डालने से भी नालियों की सफाई नहीं हो पाती है। वहां पर स्थित बजरिया पार्क एवं सुभाष पार्क में भी गेट एवं बाउंड्री वाल टूटी हुई मिली। इसके अलावा महापौर ने कम्पेक्टर मशीन लगाने के लिये भी स्थान चिन्हित करने के निर्देश जोनल अधिकारी को दिए। साथ ही छठी गली में सब्जी मंडी में लोगों से कूड़ेदान रखने एवम निवासियो से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील करते हुए कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन पर जोर देने की बात भी कही। मौके पर जोनल अधिकारी, अवर अभियंता आलोक कुमार श्रीवास्तव समेत पूर्व पार्षद राजन तिवारी, राकेश कनौजिया, फैज़ान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *