Home > स्थानीय समाचार > गणतंत्र दिवस पर झांकी के प्रदर्शन हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया बैठक का आयोजन

गणतंत्र दिवस पर झांकी के प्रदर्शन हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किया बैठक का आयोजन

 लखनऊ | गणतंत्र दिवस के अवसर दिनांक 26 जनवरी, 2019 को निकलने वाली परेड में शामिल होने वाली विभिन्न विभागों/शैक्षिक संस्थाओं तथा विभिन्न सामजिक संस्थाओं की झांकियों के क्रम की लाटरी आज दिनांक 05.01.2019 को झांकी समिति के अध्यक्ष प्रभु एन. सिंह-उपाध्यक्ष, ल.वि.प्रा., वरिष्ठ सदस्य मंगला प्रसाद सिंह-सचिव, ल.वि.प्रा.,अनिल कुमार मिश्रा-अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, आर.एस. मिश्रा-पुलिस अधीक्षक (यातायात), डी.के. खरे-जिला विकास अधिकारी तथा नोडल अधिकारी (झांकी समिति) एस.पी. शिशौदिया-उपनिदेशक (उद्यान), ल.वि.प्रा. सहित विभिन्न विभागों/स्कूलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकाली गयी। झांकी समिति के सहायक नोडल अधिकारी (झांकी समिति) अशोक पाल सिंह ने बताया कि झांकियों के क्रम की लाटरी में निम्नलिखित क्रम आवंटित हुए हैं:-
1. कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी 9 अमीनाबाद इण्टर कालेज
2. जी.वी.के.ई.एम.आर.आई. (108, 102) 10 उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लिमिटेड
3. लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कालेजेज 11 उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ.प्र.
4. सिटी मान्टेसरी स्कूल 12 उ.प्र. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग
5. इरम एजूकेशनल सोसाइटी 13 लखनऊ विकास प्राधिकरण
6. स्वच्छ भारत मिशन 14 उत्तर प्रदेश परिवहन
7. गंगा सफाई अभियान नगर विकास विभाग 15 उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग
8. उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी बैठक में उपस्थित व्यक्तियों द्वारा झांकी निर्माण स्थल पर पानी तथा बिजली इत्यादि की समुचित व्यवस्था कराने का सुझाव दिये जाने पर प्राधिकरण के सचिव द्वारा समय से आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उनके द्वारा यातायात विभाग से झांकी निर्माण अवधि में सम्पूर्ण सहयोग देने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *