Home > पूर्वी उ०प्र० > जौनपुर ब्रेकिन न्यूज

जौनपुर ब्रेकिन न्यूज

भारत बंद बेअसर, प्रर्दशन से यातायात पर असर
जौनपुर (यूएनएस)। चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल व गरीब सवर्ण आरक्षण के विरोध में श्संविधान बचाओ संघर्ष समितिश् के आह्वान पर मंगलवार को आयोजित भारत बंद शहर सहित पूरे जिले में फ्लॉप साबित हुआ। अलबत्ता बंद समर्थकों ने जगह-जगह से जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। आवागमन सुचारू बनाने को पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। शहर ही नहीं पूरे जिले में बंद का कोई असर नहीं दिखा। दुकानें व प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले रहे। कार्यालयों में कामकाज सामान्य ढंग से चलता रहा। समर्थकों ने कहीं भी बंद कराने का प्रयास भी नहीं किया। संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बहुजन मुक्ति पार्टी, भारत क्रांति मोर्चा, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, भीम आर्मी सहित विभिन्न संगठनों व दलों के कार्यकर्ता दीवानी कचहरी तिराहा स्थित आंबेडकर पार्क में भारी संख्या में जुटे। वहां से समिति के जिला संयोजक राजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जुलूस में उदयभान गौतम, इंद्रसेन आदिवासी, विजय बहादुर प्रजापति, राकेश राजभर, शिव कुमार सेठ, कृष्ण कुमार यादव, छात्र नेता अजीत यादव बाबा आदि शामिल रहे।
छह अफसरों का एक-एक दिन का वेतन कटा
जौनपुर (यूएनएस)। जनपद के विभिन्न तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी तहसीलों में कुल 596 फरियादियों ने शिकायत की, जिसमें से 47 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं केराकत के संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले छह अधिकारियों के खिलाफ एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया। इन सभी का डीएम से एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की। शाहगंज तहसील में सीडीओ गौरव वर्मा की अध्यक्षता में कुल 75 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें दस का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसपी आशीष तिवारी, डीपीआरओ सभाजीत पांडेय, सीएमओ रामजी पांडेय, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। केराकत में संपूर्ण समाधान दिवस में 107 फरियादियों को मायूस लौटना पड़ा। सिर्फ सात फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो पाया। कुल 114 लोगों ने फरियाद लगाई थी। इस मौके पर छह विभाग के अधिकारियों को बिना कारण बताए अनुपस्थित होने पर एसडीएम आयुष चौधरी ने एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति दी। उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के जेई बृजमोहन प्रसाद, एडीओ आइएसबी, वन क्षेत्राधिकारी केराकत, गन्ना निरीक्षक केराकत, उद्यान निरीक्षक केराकत, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित पाए गये। शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण दिवसों पर बिना कारण बताए अनुपस्थित होना इन लोगों द्वारा घोर लापरवाही दर्शाता है। ऐसे में जनता द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समस्या आती है। उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित छह अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन काटने की संस्तुति कर दी। सदर तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन काशीराम सामुदायिक भवन में एसडीएम सदर मंगलेश दूबे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें कुल 65 फरियादियों ने मामलों के निस्तारण के लिए आवेदन किया, जिसमें से पांच का निस्तारण किया गया। साथ ही थानाध्यक्षों के न उपस्थित होने पर चेतावनी पत्र भेजा गया। साथ ही ईवीएम व वीवीपैट का मॉडल लगाकर लोगों को प्रयोग की जानकारी दी गई। बदलापुर में एसडीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में 122 में से महज सात, मछलीशहर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में 104 में आठ, मडियाहूं में एसडीएम चंद्रशेखर की अध्यक्षता में कुल 123 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से दस का मौके पर निस्तारण हुआ।
घटिया खाद्य पदार्थ पर दुकानदार को नोटिस
जौनपुर (यूएनएस)। होली के पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया। जहां गुणवत्ता युक्त खोवा नहीं पाए जाने पर एक दुकानदार को नोटिस भी दिया गया। टीम सबसे पहले कस्बे के महराजगंज रोड स्थित बाबूराम यादव की दुकान पर छापेमारी किया। यहां खोवा की जांच आयोडीन टिचर के माध्यम से किया गया, जिसमें खोवा की गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर नोटिस दिया। सुधार नहीं लाने पर कार्रवाई की बात कही गई। इसके बाद टीम कृष्णा डेयरी पर पहुंच पनीर की जांच टिचर डालकर किया। कार्रवाई होते दुख कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। राय ने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए बेसन, मैदा, रिफाइंड खाद्य तेल, घी, पापड़ तथा खोवा के सैंपल लिए जा रहे हैं, मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार दुबे, आरपी पटेल, सूर्यमणि सहित आदि उपस्थित रहे।
चोरों ने एक ही गांव में तीन घरों को खंगाला
जौनपुर (यूएनएस)। क्षेत्र के बड़नपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। छत से उतरे चोर नकदी व करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवर समेट ले गए। आहट के बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। गृहस्वामियों ने थाने में तहरीर दे दी है। गांव निवासी शिव पूजन उपाध्याय के घर की छत से भीतर आंगन में उतरे चोर कमरे में रखा बाक्स उठा ले गए। पड़ोसी विजय प्रताप उपाध्याय के घर में घुसे चोरों ने उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया जिसमें उनकी पत्नी सोई थीं। दूसरे कमरे में रखा एक बाक्स उठा ले गए। चोरी की तीसरी घटना वहां से कोई 800 मीटर दूर ओम प्रकाश मिश्रा के घर हुई। उनके घर से चोर कमरे में रखे तीन बाक्स उठा ले गए। आहट लगने पर ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। शिव पूजन उपाध्याय के घर से चोरी बाक्स मंगलवार की सुबह बांस कोठ में टूटा और खाली मिला। गृहस्वामी के मुताबिक बाक्स में पांच हजार रुपये और कपड़े आदि थे। विजय उपाध्याय के घर से चोरी बाक्स बगल के अरहर के खेत में टूटा पड़ा मिला। उसमें रखे पांच हजार रुपये, सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी व छागल लेकर चंपत हो गए। ओम प्रकाश मिश्र के घर से चोरी बाक्स भी अरहर के खेत में टूटा मिला। उसमें रखे बीस हजार रुपये, पायल आदि गायब थे। तीनों गृहस्वामियों ने थाने में लिखित सूचना दी। खोजी कुत्ता नहीं दे सका कोई सुराग पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय से बुलाया गया खोजी कुत्ता चोरों का कोई सुराग नहीं दे सका। कुत्ता ओम प्रकाश मिश्रा के घर से होते हुए विजय के घर तक गया। फिर शिव पूजन उपाध्याय के घर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय गया। वहां से कहार बस्ती में जाकर रुक गया।
फर्जी महिला अधिकारी व पत्रकार को ग्रामीणों ने पीटा, बनाया बंधक
जौनपुर (यूएनएस)। कोतवाली क्षेत्र के टेकारडीह गांव में विवादित मकान में ताला लगवाने पहुंची फर्जी महिला अधिकारी व पत्रकार की ग्रामीणों ने संदेह होने पर पिटाई कर बंधक बना लिया। मौका पाते ही दोनों भाग गए। भुक्तभोगी की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उक्त गांव की जैराजी पत्नी भानु शंकर का आरोप है कि उसके मकान को लेकर पड़ोसियों से काफी दिनों से विवाद चल रहा है। जैराजी सोमवार को अपने घर के सामने बैठी थी। उसी समय बाइक से एक महिला व पुरुष धमक पड़े। दोनों ने उसके घर में जबरन ताला जड़ दिया। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में जुटे गांव की महिलाओं व पुरुषों ने परिचय पूछा तो महिला ने खुद को एसडीएम शाहगंज व पुरुष ने पत्रकार बताया। संदेह होने पर ग्रामीणों ने और पूछताछ की तो दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया और पीटने लगे। मौके पर आए तहसील के अधिवक्ता बृजेश यादव ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। इसी बीच दोनों भाग निकले। भुक्तभोगी ने मंगलवार को तहसील में पहुंचकर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने और घर में बंद किया गया ताला खोलवाने की मांग की। एसडीएम ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
जरूरतमंदों को बांटे गए 551 आयुष्मान कार्ड
जौनपुर (यूएनएस)। आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में 551 जरूरतमंदों को गोल्डन कार्ड बांटा गया। विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए संजीवनी की तरह है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ कम आय वालों को मदद मिलेगी, बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले महंगे इलाज से भी बच सकेंगे। दिनेश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गरीबों के लिए चलाई गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं से बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को लाभ मिला है। पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सरकार की ओर से जवाबी कार्रवाई की सराहना की गई। विधायक ने कहा कि सेना द्वारा कार्रवाई से भारत में रह रहे लोगों का मनोबल बढ़ा है। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, संचलान मनीष राय ने किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह, डा. वीबी पांडेय, डा. विशाल सिंह, डा. जेबी सिंह, तबरेज अहमद आदि रहे।
सास-बहू ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
जौनपुर (यूएनएस)। वाराणसी-लखनऊ वाया फैजाबाद रेल खंड के मिहरावां रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की दोपहर पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर सास-बहू ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को गले लगा लिया। घटना के तीन घंटे बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पटरी पर पड़े क्षत-विक्षत शव से ट्रेनें गुजरती रहीं। दोपहर वृद्धा व युवती मिहरावां रेलवे स्टेशन के पास पहुंचीं। दोनों रेल पटरी के किनारे खड़ी हो गईं। कुछ ही देर बाद गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाने वाली गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर दोनों एक साथ पटरी पर कूद गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव क्षत-विक्षत होकर पटरी पर करीब पचास मीटर दूर तक बिखर गए। आस-पास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस व जीआरपी को दी। इटौरी गांव निवासी डॉग ट्रेनर सोनू सिंह दोनों महिलाओं के छत-विक्षत शवों के टुकड़े इकट्ठा पटरी से हटा चुके थे। मौके पर जुटी भीड़ में से कुछ लोगों ने वीडियो रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। जौनपुर जंक्शन राजकीय रेलवे पुलिस थाना के दारोगा व सिपाही तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे। मौके पर आए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जर्रों गांव निवासी राकेश सिंह ने मृत महिलाओं की पहचान अपनी मां शांति सिंह (68) व पत्नी बेबी सिंह (35) के रूप में की। बताया कि मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान राकेश और उसके बड़े भाई राजेश सिंह एकमत थे। इसी से क्षुब्ध होकर सास व बहू घर से पैदल निकल पड़ीं और मिहरावां रेलवे क्रासिग के समीप पहुंचकर आत्मघाती कदम उठा बैठीं।
पॉश मशीन का महिलाओं ने किया विरोध
जौनपुर (यूएनएस)। भितरी, बम्बावन, देवराई, घुड़दौड़ पारापाटी, रामगढ़, उदयचन्दपुर, सरोजबड़ेवर गांव से पहुंची दर्जनों महिलाओं ने राशन कार्ड वितरण पॉश मशीन का विरोध जताते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी को ज्ञापन दिया। महिलाओं ने बताया कि हम लोगों को मजदूरी करने जाना पड़ता है। मशीनें अंगूठे के निशान का मिलान जल्दी नहीं कर पाती। समयाभाव के कारण मजदूरी भी छूट जाती है। इस कारण से हमें बार- बार राशन की दुकान का चक्कर काटना पड़ता है। कभी सर्वर तो कभी नेटवर्क फेल होने से भी समस्या आती है। इस मौके पर लालमनी, शान्ति देवी, जैमक, आशा, खुशबुनिशा, बबिता, जड़ावती, सावित्री, मंजू आदि रहीं।
तीन हजार लाभार्थियों में पेंशन कार्ड वितरित
जौनपुर (यूएनएस)। असंगठित कर्मकारो को पेंशन से लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मंगलवार को अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया। इसी कड़ी में जिले के कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जफराबाद विधायक हरेंद्र सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्र, मछलीशहर सांसद प्रतिनिधि विजय चंद पटेल, डीएम अरविद मलप्पा बंगारी ने लोकार्पण किया। इस दौरान 3000 लाभार्थियों का नामांकन करके पेंशन कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में भवन निर्माण बोर्ड के तहत करीब 475 लोगों को विभिन्न हितकारी योजनाओं में कुल 1.5 करोड़ की धनराशि का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। सहायक श्रम आयुक्त कुलदीप सिंह ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मकारों में आशा बहुओं, रोजगार सेवक, पीआरडी जवान, मनरेगा श्रमिक, आटो रिक्शा चालक, पत्र विक्रेता, हाकर, धोबी, मोची, घरेलू महिलाए समेत 150 श्रेणी आती है। इसमें 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। उम्र के हिसाब से सभी लाभार्थियों को 55 से 200 रुपये के मध्य मासिक अंशदान जमा करना होगा। जितनी धनराशि इनसे ली जाएगी उतना ही सरकार की तरफ से खाते में डाला जाएगा। इसमें पात्रों की मासिक आय 15 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। उसका इनकम टैक्स व पीएफ न कटता हो। इस मौके पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसएन सिंह, एनके सिंह, जूही मिश्रा, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे। आभार सर्वेश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। इन मृत्यु विकलांगता योजना में 28 लोगों को 57 लाख 25 हजार, शिशु हित लाभ योजना में 155 लोगों को 21.82 लाख, मातृत्व हितलाभ में 90 को 14.20 लाख, मेधावी छात्र योजना में 30 में 4.86 लाख, चिकित्सा सुविधा योजना में 111 श्रमिकों में 3.33 लाख, बालिका आशीर्वाद में 27 श्रमिकों में 6.75 लाख, शिक्षा सहायता योजना में 27 को 72 हजार 500 की आर्थिक सहायता दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *