Home > पूर्वी उ०प्र० > सोनभद्र समाचार

सोनभद्र समाचार

विध्याचल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन
सोनभद्र (यूएनएस)। विध्याचल परियोजना फायर स्टेशन पर 48वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह मनाया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सुरक्षा की शपथ दिलाकर किया। अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्लांट सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। वरिष्ठ कमांडेंट सीआइएसएफ दयाशंकर एवं राजीव सूबेदार ने सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यकारी निदेशक ने सुरक्षा के साथ कार्य करने एवं सुरक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने पर जोर दिया। प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 59 संविदा श्रमिक, सेफ्टी पर्सन आफ द ईयर के लिए कुल सात कर्मचारी को जहां पुरस्कृत किया गया। हाउसकीपिग आउटसाइड प्लांट के लिए चिकित्सालय विभाग को विजेता एवं नगर अनुरक्षण विभाग को उप-विजेता की ट्राफी से सम्मानित किया गया। संचालन अंबर दीक्षित के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीता कौशिक उत्तम लाल, आर मूर्ति, सीएस रेड्डी आदि उपस्थित रहे।
अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन
सोनभद्र (यूएनएस)। सबका साथ, सबका विकास के तहत असंगठित श्रेणी के कामगारों को अब तीन हजार रुपये महीने पेंशन दिया जाएगा। सबसे कम प्रीमियम पर तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की गई है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना असंगठित क्षेत्रों के मेहनतकश लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी और देश के विकास को रफ्तार मिलेगी। यह बातें सदर विधायक भूपेश चौबे ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पेंशन कार्ड वितरण समारोह में कहीं। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कामगारों की वृद्धावस्था की सुरक्षा और सामाजिकता के लिए, जो ज्यादातर रिक्शा चलाने वाले, फेरी करके सामान बेचने वाले, मिड-डे-मील कामगार, ईंटा भट्ठा कामगार, खेतिहर कामगार, धोबी, घरों पर काम करने वाले, खुद का काम करने वाले कामगार, घर-मकान बनाने वाले कामगार, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, आडियों-विजुअल आदि कामगार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, मनरेगा श्रमिक आदि को शामिल किया गया है। पेंशन योजना के लाभार्थियों का उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। वह अपने आधार व बचत खाता के दस्तावेज के साथ स्थानीय कामन सर्विस सेंटर से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। 18 वर्ष से 40 वर्ष तक पंजीकृत मजदूरों का प्रीमियम प्रतिमाह 55 से लेकर 200 रुपये महीने तक है। योजना के तहत देश के 42 करोड़ असंगठित मजदूरों को लाभ मिलेगा। प्रथम चरण में जनपद के दो हजार असंगठित मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। मंगलवार को पहले दिन जिलाधिकारी व सदर विधायक ने 200 श्रमिकों को योजना का पेंशन कार्ड भी वितरित किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, उप श्रमायुक्त सरजूराम, कमलेश चौबे, उदयनाथ मौर्या, विजय विनीत, रंजन जायसवाल, धीरज केशरी, सुयस पांडेय, गोविद यादव, अजीत सिंह, एनबी सिंह आदि रहे।
सुरक्षा के मापदंड हो उच्चस्तरीय
सोनभद्र (यूएनएस)। एनटीपीसी सिगरौली सुपर थर्मल पावर में 48वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किए गए। उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। एनटीपीसी गीत के समवेत गायन तथा सुरक्षा प्रतिज्ञा के बाद सीजीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए कंपनी में सुरक्षा के मापदंड भी उच्चस्तरीय होने चाहिए। महाप्रबंधक वीएम राजन ने कहा कि कार्य शुरू करने के पहले सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। महाप्रबंधक एससी नायक ने कहा कि सुरक्षा प्रत्येक दिन सुरक्षा दिवस के रूप में व्यवहार में होना चाहिए। अनुराग गौतम ने स्टेशन में सुरक्षा नियमों, उपायों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सुरक्षा में विशेष योगदानों के लिए विद्युत गृह के 47 कर्मचारियों एवं 46 संविदा कर्मियों को संयुक्त रूप में पुरस्कृत किया गया। ओवरऑल चौपियन का पुरस्कार विद्युत अनुरक्षण विभाग को मिला। गुड हाउस कीपिग-सेफटी अवार्ड संजीवनी चिकित्सालय को प्राप्त हुआ, तथा मेन प्लांट प्रचालन विभाग उप विजेता रहा। अन्य विजेता टीम को शील्ड प्रदान की गई। संयोजन अनुराग गौतम, आभार ज्ञापन एस राम द्वारा किया गया।
रोजार मेले में 159 अभ्यर्थियों का चयन
सोनभद्र (यूएनएस)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मंगलवार को महिउद्दीनपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उद्योग विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अति पिछड़े नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर राधे राधे इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फतेहपुर, कुंदन कास्टिग प्राइवेट लिमिटेड कानपुर, एडविट प्राइवेट लिमिटेड जौनपुर, शिराजोहिद डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड जौनपुर की कंपनियों ने रोजगार मेले में भाग लिया। 210 प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के सापेक्ष 159 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर अमर कुमार अग्रवाल, देवराज नारायण, मनोज कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, प्रिस कुमार श्रीवास्तव, पंकज कमल सिंह, ईश्वरी प्रसाद, अजीत आदि रहे।
लोस चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों ने कसी कमर
सोनभद्र (यूएनएस)। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से मंगलवार को लोकसभा चुनाव व मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए राबर्घ्ट्सगंज के एक अतिथिगृह में बैठक की गई। इसमें महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व सेवादल के जनपद, ब्लाक व फ्रंटल पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी बाजीराव खाड़े ने जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए। इससे पहले मुख्य अतिथि का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नामवर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से लगातार झूठ बोलते जा रहे हैं। किसान, बेरोजगार, व्यापारी, श्रमिक, आदिवासी एवं जनजाति के लोग वर्तमान समय में दुखी हैं। कार्यकर्ताओं से कहा कि लोस चुनाव के मद्देनजर सभी कांग्रेसजन मिलकर विधानसभावार कोआर्डिनेटर, ब्लाकवार कोआर्डिनेटर एवं 15 बूथों के सेक्टरवार कोआर्डिनेटर नियुक्त करना है। यह संगठन के साथ-साथ आपस में सहयोग करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं जिला प्रभारी डा. राजेश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संचालन लवकुश प्रसाद केशरी ने किया। इस मौके पर भगवती प्रसाद चौधरी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, विधि सिंह, ईश्वरी नारायन, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अप्रैल से
सोनभद्र (यूएनएस)। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति, जन जाति व एवं अन्य पिछड़े वर्ग के न्यूनतम इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व एक अप्रैल 2019 को 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों की सेवायोजिता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक वर्षीय कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण का सत्र प्रारम्भ हो गया है। निर्धारित योग्यता वाले उक्त वर्गीय अभ्यर्थियों का हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जो छात्र नहीं है अथवा किसी प्रकार का अन्य प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर रहे हैं उनसे निर्धारित प्रारूप पर 27 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्णतया निश्शुल्क इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों को जो विषय पढ़ाए जाएंगे, उनमें हिदी टंकण, आशुलिपि हिदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, सामान्य हिदी, बुक कीपिग एवं एकाउंटेंसी, सचिवीय पद्धति तथा कम्प्यूटर शामिल है। प्रशिक्षण के लिए स्वीकृत 30 सीटों में से अनु जाति, जनजाति, जनजाति के लिए 75 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *