Home > स्थानीय समाचार > जल लेखा सहायक (तारबाबू) संघ के अध्यक्ष बने रामवीर सिंह और महामंत्री प्रषान्त त्रिपाठी

जल लेखा सहायक (तारबाबू) संघ के अध्यक्ष बने रामवीर सिंह और महामंत्री प्रषान्त त्रिपाठी

लखनऊ। जल लेखा सहायक (तारबाबू) संघ का द्विवाार्शिक अधिवेषन चैधरी चरण सिंह सभागार में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी एसेसिएषन के प्रदेष अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिषरण मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी संगठन की ताकत उसके सदस्यों से होती है। इसलिए प्रत्येक संगठन, संघ और एसोसिएषन का दायित्व है कि वह अपने सदस्यों की समस्याओं के निस्तारण को अपनी प्राथमिकता में षामिल रखें। विषिश्ठ अतिथि मुख्य अभियंता कार्मिक इं. विजय कुमार बसैड़िया ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के साथ संगठन को चलना ही कर्मचारी नेताओं की उपलब्धि माना जाता है। इसलिए हम नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते है और अपेक्षा करेगें कि वह सरकार की प्राथमिकता के आधार पर काम करे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीरामनाथ वर्मा संघ संरक्षक ने करते हुए सफल अधिवेषन की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संघ के संरक्षक श्री चैनपाल द्वारा किया गया। अधिवेषन के दूसरे सत्र में चुनाव अधिकारी श्री राजेष कुमार प्रदेष महामंत्री अनुसचिवीय अधिश्ठान संघ, सिंचाई विभाग उ.प्र. एवं श्री सुनील कुमार मिश्रा अध्यक्ष यू.पी.आई.बी. कोओपरेटिव सोसायटी लिमिटैड के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में ,प्रान्तीय अध्यक्ष श्री राम वीर सिंह,प्रान्तीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार, ,प्रान्तीय महामंत्री प्रषान्त कुमार त्रिपाठी, ,प्रान्तीय उपमंत्री रतन श्रीवास्तव, ,प्रान्तीय कोशाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद को चुना गया। इस अवसर पर आषीश त्रिपाठी , ए.के. पाण्डेय अध्यक्ष बाल विकास अधिकारी संघ उ.प्र., राजेष पाण्डेय कोशाध्यक्ष राज्य कर्मचारी एसोसिएषन, संतोश कुमार मिश्रा पूर्व महामंत्री ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *