Home > स्थानीय समाचार > इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एलर्जी उपडेट पर कार्यशाला का महापौर ने किया उद्घाटन, कहा सफाई से ही दूर होती है 80% बीमारियां

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में एलर्जी उपडेट पर कार्यशाला का महापौर ने किया उद्घाटन, कहा सफाई से ही दूर होती है 80% बीमारियां

लखनऊ | इंटीग्रल मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के सेंट्रल ऑडिटोरियम में ई०एन०टी० विभाग द्वारा एलर्जी प्रतिरक्षा (एलर्जी उपडेट) पर सम्मेलन सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका सुभारम्भ लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री एस० डब्लू० अख्तर ने किया । इस मौके पर आयोजक मंडल की ओर से चारू सिंह ने महापौर संयुक्ता भाटिया का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया । इस सम्मेलन में देश भर से आये हुए प्रमुख विद्वानों एवं मेडिकल साइंस के डॉक्टरों ने अपने विषयो को रखा । इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि प्रदूषण एलर्जी का एक प्रमुख कारण है । प्रदूषण का इलाज सिर्फ स्वच्छ्ता ही है । अतः हमें सरकारी मिशनरियो के साथ ही जनता का सहयोग भी चाहिए कि हम लखनऊ को स्वच्छ्ता की दृष्टि ने न० 1 बना सके । महापौर संयुक्ता भाटिया ने आगे कहा की अगर हमारा परिवेश स्वच्छ रहता है तो हम 80% कम बीमार पड़ते हैं । इस मौके पर चारु सिंह ने बताया कि इस वर्कशॉप में एलर्जी प्रतिरक्षा प्रणाली पर गंभीर विचार विमर्श हुआ। उंन्होने आगे बताया कि एलर्जी प्रतिरक्षा प्रणाली एक अतिसंवेदनशील विकार है। एलर्जी प्रतिक्रिया तब होती है जब एक व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली पर्यावरण में मौजूद सामान्य रूप से हानिरहित पदार्थों के लिए असामान्य रूप से प्रतिक्रिया करती है। भारत एलर्जी संबंधी बीमारियों के प्रसार और गंभीरता के मामले में एक विरोधी प्रवृत्ति पर रहा है। इन एलर्जी बीमारियों में एलर्जिक राइनाइटिस, अस्थमा, त्वचा एलर्जी, ड्रग, फूड और कीट एलर्जी शामिल हैं। भारतीय आबादी का लगभग 20 से 30% इन एलर्जी रोगों से पीड़ित है जो रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करता है। इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री एस० डब्लू० अख्तर, कुलपति अकील ,अहमद, डीन और आयोजक मंडल के अध्यक्ष एम० जेड० इदरीश, आयोजक मंडल की सचिव प्रोफेसर (डॉ) चारू सिंह, प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद, प्रोफेसर नदीम सहित अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *