Home > स्थानीय समाचार > इन्होंनें मारी बाजी स्वच्छ भारत मिशन में

इन्होंनें मारी बाजी स्वच्छ भारत मिशन में

नगर निगम ने करवाई थी प्रतियोगिताएं
रंजीव
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत माह जनवरी, 2018 से प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए लखनऊ पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। सर्वेक्षण के अंतर्गत नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालयो/कॉलेजो, होटलों, अस्पतालों, व्यापार मण्डलों एवं रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन लखनऊ नगर निगम द्वारा गैर-सरकारी संस्थाओं के माध्यम से कराया गया था। इसके लिए अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से प्रत्येक वर्ग को आमंत्रित किया गया था और नगर निगम की वेबसाइट पर फार्म उपलब्ध कराये गये। प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्थाओं द्वारा आवेदन प्राप्त कर स्थलीय निरीक्षण उपरांत अंक प्रदान किये गये थे। स्कूल/कॉलेजों की प्रतियोगिता के लिए अर्ज फाउंडेशन, अस्पताल-होटल एवं व्यापार मण्डल के मध्य प्रतियोगिता के लिए सामाजिक शोध संस्थान और रेजीडेन्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन के बीच प्रतियोगिता आयोजित कराने का दायित्व पृथ्वी इनोवेशन्स को दिया गया था।
निरीक्षण में नगर निगम की सोशल एंड कम्यूनिटी डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट नंदिनी कृष्णा द्वारा सहयोग किया गया। अपर नगर आयुक्त पी.के. श्रीवास्तव एवं पर्यावरण अभियंता ई. पंकज भूषण के नेतृत्व में तीनो गैर-सरकारी संगठन द्वारा यह प्रतियोगिता करायी गयी और इन प्रतियोगिता में नागरिकों द्वारा भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम निम्नवत् है:
प्रथम – डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, गोमती नगर
द्वितीय – शेखर अस्पताल, इंदिरा नगर
तृतीय – रिलीफ अस्पताल, ट्रामा एंड क्रिटिकल यूनिट, त्रिवेणी नगर,
प्रथम – होटल गोल्डन, ट्यूलिप, हुसैनगंज,
द्वितीय – होटल ग्रांड जे.बी.आर., गोमती नगर
तृतीय – होटल दयाल पैराडाइस
श्रेणी- मार्केट एसोसिएशन
प्रथम – भूतनाथ व्यापार मण्डल, इंदिरा नगर
द्वितीय – खजाना व्यापार मण्डल, आशियाना मार्केट
तृतीय – प्रगति केन्द्र ओनर्स वेलफेयर एंड मेंटेनेंस एसोसिएशन, कपूरथला, अलीगंज,
श्रेणी- स्कूल/कॉलेज
प्रथम – लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम,
द्वितीय – मान्टफोर्ट कॉलेज, महानगर
तृतीय – एमाइटी इंटरनेशनल स्कूल, गोमती नगर
श्रेणी- रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन
प्रथम – जन कल्याण समिति, सेक्टर-14 इंदिरा नगर
द्वितीय – पुष्पाजंलि सोसायटी, सेक्टर-डी1, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ।
तृतीय – कृष्णा नगर रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन, कृष्णा नगर, एवं रामकृष्णपुरम जन कल्याण समिति, आर.के. पुरम्, कल्याणपुर, लखनऊ
उपरोक्त के अतिरिक्त गोमती नगर जन कल्याण महासमिति द्वारा अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया है। इस महासमिति के अंतर्गत 39 जन कल्याण समितियां कार्य कर रही है। सभी विजेताओं को नव वर्ष पर नगर निगम में आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *