Home > स्थानीय समाचार > इमाम हुसैन के दिए हुए पएगाम पे अमल करते हुए मोहर्रम के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल आश्रम के बच्चो को दी खुशियां

इमाम हुसैन के दिए हुए पएगाम पे अमल करते हुए मोहर्रम के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने बाल आश्रम के बच्चो को दी खुशियां

अली आबिद ज़ैदी

लखनऊ । बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा लखनऊ के चारबाग मोती नगर में स्थित श्रीमद दयानंद बाल आश्रम में बच्चों के लिए फल, नमकीन, टाफियां और बिस्कुट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती नीता जी ने बच्चों को खाने पीने का सामान और फल सामग्री प्रदान की। साथ ही बैदेही वेलफेयर अध्यक्षा डा रूबी राज सिन्हा, चीफ कोऑर्डिनेटर प्रो अनूप मिश्रा जी, मधुबाला जी और रेनू सिन्हा जी शामिल रहे।  जिन्होने भी फल, बिस्कुट और टाफिया बच्चो मे वितरित की और इस नेक काम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  घर-घर वैदेही एक मदद छोटी सी का हौसला बढ़ाया। श्रीमद दयानंद बाल सदन अनाथ आश्रम मे करीब 90 बच्चे है जिनके रहने, खाने, पीने, पढने, और स्वास्थय की सम्पूर्ण देखभाल होती है।
मोतीनगर में स्थित श्रीमद दयानन्द मे बच्चो के लिए खाने के पैकेट, फल, बिस्कुट और टाफियां श्रीमती नीता जी ने बैदेही वेलफेयर के सहयोग से वितरित की।  इसके साथ ही मधुबाला जी ने टाफिया, बिस्कुट और रेनू सिन्हा जी तथा कुसुम जी ने केला वितरण करके बच्चो को सहयोग किया और जाने से पहले बैदेही अध्यक्षा डा रूबी राज सिन्हा ने आश्रम मे हमेशा सुविधानुसार अपनी सेवाए देने का सक्ंलप भी लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *