Home > स्थानीय समाचार > टहलने निकले पूर्व आईएएस के बेटे का शव मिला गोमती में, डिप्रेशन में था युवक

टहलने निकले पूर्व आईएएस के बेटे का शव मिला गोमती में, डिप्रेशन में था युवक

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । मानसिक स्वास्थ्य जीवन के लिये कितना आवश्यक है इसका पता तब चलता है जब डिप्रेशन का शिकार व्यक्ति अचानक कोई बड़ा कदम उठा लेता है । बहुत बार ऐसा होता है कि परिजन ही डिप्रेशन के शिकार पारिवारिक व्यक्ति को पहचान नहीं पाते है और वह व्यक्ति मानसिक दबाव के चलते आत्महत्या तक कर लेता है । ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा तब देखने में आया जब राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पूर्व आईएएस अधिकारी के बेटे का शव गोमती नदी में मिला। गोमती में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सौरभ त्रिपाठी (30) के रुप में हुई है। सौरभ अपने परिवार के साथ विराम खण्ड 5/458 में रहता था सौरभ के पिता तीर्थराज त्रिपाठी रिटायर्ड आईएएस अफसर है। वह मिर्जापुर के कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । पुलिस ने बताया कि तीर्थराज त्रिपाठी ने रविवार रात को बेटे सौरभ के गायब होने की सूचना डायल 100 पर दी थी। सौरभ घर वालों को टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा । सोमवार सुबह गोमती नदी में रिवट फ्रंट के पास एक शव उतराता मिला किसी ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने शव की पहचान के लिए पूर्व आईएएस तीर्थराज त्रिपाठी को बुलाया जिन्होंने शव की पहचान अपने बेटे सौरभ के रुप में की । जानकारी के मुताबिक सौरभ ने बीटेक और एमबीए की पढ़ाई की है इसके बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था । परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सिविल सर्विस में सलेक्शन न होने से वह काफी परेशान चल रहा था । सौरभ के परिवार का कहना है कि वह इन दिनों डिप्रेशन में था लेकिन उन्हें सौरभ के इस तरह के कदम उठाने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। पुलिस के मुताबिक सौरभ अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था वह दो भाई और एक बहन भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *