Home > स्थानीय समाचार > रानीलक्ष्मी बाई मेमोरियल गु्रप आॅफ स्कूल्स के 215 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

रानीलक्ष्मी बाई मेमोरियल गु्रप आॅफ स्कूल्स के 215 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

98.4ः अंक अर्जित करने वाले छात्र बलबीर यादव को रू. 50000 का नकद पुरस्कार
लखनऊ । रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल गु्रप आॅफ स्कूल्स लखनऊ, के कक्षा 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आज दिनांक 27 जून 2018 को अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक श्री जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके किया। इस अवसर पर बच्चों ने वन्दे मातरम प्रस्तुत किया।
समारोह में रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल गु्रप आॅफ स्कूल्स के सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में 98.4ः अंक अर्जित करने वाले छात्र बलबीर यादव को रू. 50000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 97.2ः अंक अर्जित करने वाली दिविशा शुक्ला एवं 97.0ः  अंक अर्जित करने वाले क्षितिज तिवारी को रू. 25000 तथा 96ः अंक अर्जित करने वाली अदिति गुप्ता, कुशल कुमार, इशिता शुक्ला, प्रेक्षा मिश्रा, सृष्टि कटियार, अंजलि चैहान, आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ पांडेय, ऋषव ठाकुर, अदिति पांडेय, कात्यायनी अनंता, ऋषभ तिवारी, अतिशा निगम, शाम्भवी सेठ, अभिषेक सिंह एवं मोहम्मद हारिस अंसारी को रू. 20000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रममें 95ः अंक अर्जित करने वाली 18 छात्रों को रू.15000 तथा 94ः से 93ः अंक अर्जित करने वाले 62 छात्रों को रू.9900 एवं 92ः से 90ः अंक अर्जित करने वाले 116 छात्रों को रू.7500 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक-प्रबन्धक श्री जयपाल सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता पिता को भी सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में संस्था के संस्थापक प्रबन्धक श्री जयपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय अपने निरन्तर प्रयास से मेधावी छात्र-छात्राओं को देश के हर क्षेत्र में ंअपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये भेज रहा है। विद्यालय के छात्र अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़े रहने के साथ साथ अपनी वैश्विक छाप छोड़नें में सक्षम है। सभी 215  मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार के साथ रानी लक्ष्मी बाई स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।समारोह में डायरेक्टर श्रीमती आशा अरोरा, श्रीमती निर्मल टंडन, श्रीमती माया जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती सीता सेठी, श्रीमती सुनीता जोशी , श्रीमती नीलम शुक्ला, श्रीमती ऊषा पंत एवं श्रीमती रंजना सिंह उपस्थिति थीं। बच्चों द्वारा राष्ट्रगान गाकर समारोह का समापन किया गया।
अंत में संस्था की डायरेक्टर श्रीमती निर्मल टंडन ने सभी अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *