Home > स्थानीय समाचार > धार्मिक एकता का प्रतीक रोजा इफ्तार का आयोजन

धार्मिक एकता का प्रतीक रोजा इफ्तार का आयोजन

लखनऊ । मोहनलाल गंज के मऊ गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य सागर यादव उर्फ दादा यादव ने मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान के अवसर पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी आज अपने आवास पर मुस्लिम भाइयों के लिए रोजा इफ्तार की व्यवस्था कराकर साम्प्रदयिक सौहार्द की मिसाल पेश की जिसमें गांव के लगभग सभी रोज़ेदारों के अलावा काफी संख्या में हिन्दू समुदाय के लोग भी शामिल हुए तथा मुस्लिम भाइयो के साथ मिलकर इफ्तार किया, इस अवसर पर गांव का हर मुसलमान रोजा रखकर रोजा इफ्तार करने पहुचा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। इफ्तार के बाद गांव और गांव वालों की तरक्की और खुशहाली की दुआ की गई, मौके पर उपस्थित आरिफ कुरैशी ने बताया कि मुस्लिमों के लिए रमजान एक पवित्र महीना है जो इबादत और नेकियों के लिए बना है,इस महीने में मुसलमान दिन भर भूखे-प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करता है इस महीने में दान का भी बहुत महत्व है हर मुसलमान अपनी हैसियत के अनुसार फितरा और जकात के रूप पैसा निकाल कर अपने आसपास के गरीब और मजलूमों की मदद करता है ।अन्य ग्रामीणों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि दादा यादव जी हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैैं और सभी के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते है तथा पिछले कई वर्षो से नियमित भण्डारा और रोजा इफ्तार का आयोजन करते रहते है जिसमे सभी समुदाय के लोगो की भागीदारी रहती है।जब इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य दादा यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे रोजा इफ्तार हर गांव में होने चाहिए इससे आपस में भाईचारा बढ़ता है और आपस में अगर कोई मनमुटाव होता है तो वह भी दूर हो जाता है, उन्होंने रोजा इफ्तार के बाद सभी को बड़े मंगल और ईद के लिए मुबारकबाद और शुभकामनाएं भी दी और बताया कि हमारा मानना है कि सभी लोग आपस में मिलकर गांव में भाईचारा कायम रखें और एक-दूसरे के काम आए तभी हम और आप और हमारा देश आगे प्रगति कर सकता है और हम लोग मिलकर एक नए राष्ट्र व नए भारत का निर्माण कर सकते हैं इसलिए किसी के बहकावे में ना आकर आपस में भाईचारा कायम रखें यही हम लोगों के लिए अच्छा होगा। इस अवसर पर क्षेत्रिय विधायक श्री अम्बरीश पुष्कर , अमरपाल सिंह के साथ-साथ तमाम क्षेत्रीय गढ़मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *