Home > स्थानीय समाचार > हटिया मेले आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ टीम प्रथम एवं सरदार भगत सिंह टीम द्वितीय होने का मिला सम्मान

हटिया मेले आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ टीम प्रथम एवं सरदार भगत सिंह टीम द्वितीय होने का मिला सम्मान

लखनऊ। राजधानी के ब्लॉक गोसाईं गंज अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर में बड़े बाबा एवम् भुइया बाबा देव स्थान पर सदियों से आयोजित होता चला आ रहा हटिया मेला वर्ष फिर दो दिवसीय मेले का आयोजन दिनांक 21 व 22 नवंबर को किया गया इस अवसर पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गोसाईं गंज प्रधान संघ महामंत्री प्रधान सर्वेश कुमार द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया कबड्डी प्रतियोगिता 21 नवंबर से 22 नवंबर तक चली जिसका फाइनल मुकाबला 22 नवंबर को हुवा। प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय सहित कुल 22 टीमों ने भाग लिया। जिसमे प्रतापगढ़ टीम प्रथम एवं सरदार भगत सिंह टीम द्वितीय विजयी घोषित हुवी।
जीती टीमों को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर के द्वारा एक एक ट्रैक सूट एवं नकद पुरस्कार सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में आप पार्टी के विधान सभा प्रत्याशी सूरज रावत प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जीतू व मेला समित अध्यक्ष प्रधान महमूदपुर सर्वेश कुमार ने खिलाड़ियों को नकद पुरुस्कार देकर उत्साह वर्धन कर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान प्रधान सुनील यादव भटवारा , प्रधान दिनेश यादव सेखनापुर प्रधान राजा रावत शिवलर प्रधान प्रतिनिधि दीपक कुमार बाजूपुर, प्रधान अतर सिंह यादव, नूरपुर बेहटा, प्रधान जहांगीरपुर धनराज यादव, बी डी सी राकेश कुमार अधिवक्ता दुर्गेश कुमार अम्बेडकर, अधिवक्ता इकबाल सिंह, अधिवक्ता बलराम, व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मेला समिति के भूत पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद, अवधेश गौतम, सोनू पंडित, पूर्व प्रधान पति चंद्र शेखर, पूर्व बी डी सी इंसान मोहम्मद, अंकुर निगम, राजेंद्र गौतम, सौरभ निगम, माता प्रसाद, उदयराज लोधी, जागेश्वर लोधी, कुलदीप साहू, जितेंद्र विश्वकर्मा, अनिल कुमार, राम किशोर, दिनेश कुमार, पवन कुमार, राम किशोर प्रजापति, बबलू रावत, जगदीश लोधी आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर के रूप में मीसा क्षेत्र पंचायत सदस्य रूपचंद्र, रेफरी निर्णायक के रूप में राम मिलन रावत, श्रवण कुमार, बलराम मौर्या आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *