Home > स्थानीय समाचार > आधा दर्जन हथियारबन्द बदमाशों ने दिया घटना को अन्जाम

आधा दर्जन हथियारबन्द बदमाशों ने दिया घटना को अन्जाम

रंजीव ठाकुर
लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार पुलिस के लाख दावों के बाद भी राजधानी में ही अपराधियों के आगे हथियार डालती हुई नज़र आ रही है और अपराधी पूरी तरह से बेलगाम नजर आ रहे हैं। राजधानी के नये एसएसपी दीपक कुमार को कमान सम्भाले हुए दस दिन बीत चुके है पर अपराधियों पर अंकुश लगाने में वे नाकाम साबित हो रहे है । रविवार रात गोमतीनगर थाने के पास ही असलहे व अन्‍य हथियारों से लैस बदमाशों ने रियल स्‍टेट कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर नकदी समेत लगभग 23 लाख रुपये का डाका डालकर खलबली मचा दी है । राजधानी की पॉश कालोनी गोमती नगर में डकैतों ने घंटे भर से ज्‍यादा समय तक ताण्डव मचाया लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग सकी । घटना के बाद परिजनों से  जानकारी पाकर मौके पर पुलिस टीम, डॉग स्‍क्‍वॉड व फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट के साथ पहुंचे एसएसपी दीपक कुमार, एसपी नार्थ अनुराग वत्‍स ने छानबीन कर दी है । मिल रही जानकारी के मुताबिक रियल स्‍टेट के बड़े बिजनेस मैन चमन लाल दिवाकर, विवेक खण्‍ड एक स्थित अपने पांच कमरों के मकान में पत्‍नी सुनीता, तीन बेटियों प्रिया, काजल, कोमल व पुत्र पियुष के साथ रहते हैं। रविवार रात करीब दो बजे चमन लाल पत्‍नी के साथ सो रहे थे। तभी छत के रास्‍ते सीढि़यों से होते हुए करीब आधा दर्जन बदमाश उनके कमरे में घुस गए । नींद से जागकर वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही असलहे से लैस नकाबपोश बदमाशों ने गन प्‍वाइंट पर लेकर चादर और घर के पर्दे से दोनों के हाथ पैर बांध दिए। जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने दूसरे कमरे काजल और पियूष को भी इसी तरह से बंधक बना लिया और फिर जम कर घर को खंगालने के साथ माल ले कर चम्पत हो गये ।
खबर लिखें जाने तक पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है । बड़ी डकैती को लेकर सम्भाल कर कदम रखते हुए राजधानी पुलिस मुखबरी या रेकी कर घटना किये जाने से इन्कार नहीं कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *