Home > स्थानीय समाचार > फैजुल्लागंज में लोग घंटी बजाकर संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति कर रहे हैं जागरूक

फैजुल्लागंज में लोग घंटी बजाकर संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति कर रहे हैं जागरूक

लखनऊ। मच्छर जनित बीमारियो से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए सोमवार को बाल महिला सेवा संगठन के पदाधिकारियो के साथ फैजुल्लागंज के नागरिको ने घर घर जाकर डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के प्रति जागरूक किया। बीएमएसएस की तरफ से डेंगू के खिलाफ घंटी बजाओ अभियान की शुरूआत की गई। इस पर संगठन की तरफ से ममता त्रिपाठी ने बताया कि लोगो को जागरूक करने के लिए डेंगू के खिलाफ घंटी बजाओ अभियान की शुरूआत सोमवार से की गई जिसमें सोमवार को केशव नगर के सुरभि स्कूल से  सेन्ट्रल कूड़ा कूड़ेदानी में, सोए मच्छर दानी में, दूर हो वेक्टर जनित रोग यदि मिले सबका सहयोग के उद्-बोधन के साथ बाल महिला सेवा संगठन के लोग घर घर जाकर डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में लगभग दो लाख की आबादी वाला क्षेत्र फैजुल्लागंज संक्रामक बीमारियों के लिहाज से अति संवेदनशील है, यहां प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग डेंगू चिकनगुनिया व डायरिया से प्रभावित होते हैं । ममता त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष पहले से ही लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाल महिला सेवा संगठन के लोग आज से लेकर लगातार 100 दिन तक *डेंगू के खिलाफ घंटी बजाओ अभियान* चलाएंगे इस अभियान के तहत बाल महिला सेवा संगठन की लोग घर-घर जाकर लोगों को जागरूकता पत्रक बांट रहे हैं व समझा भी रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जा रहा है।
सोमवार को केशव नगर में सुरभि कॉलेज से लेकर सेंट्रल बैंक तक चलाए गए अभियान में आशा मौर्या मीना पांडेय कुलेश चंद्र मंडल अंजनी कुमार शर्मा वीपीएस तोमर मुरली प्रसाद वर्मा रामविलास शर्मा इशरत जहां तारा श्रीवास्तव डॉ राजकुमार सविता गुप्ता केतकी अरूण तिवारी वैशाली सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मलेरिया इंस्पेक्टर प्रशांत वर्मा व मलेरिया सुपरवाइजर उरूज फातिमा शामिल रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *