Home > स्थानीय समाचार > फेस्टिव सीजन में गहराया डेंगू संकट,एक्सपर्ट बोले-तीसरे दिन ही पड़ रही वेंटिलेटर की जरूरत

फेस्टिव सीजन में गहराया डेंगू संकट,एक्सपर्ट बोले-तीसरे दिन ही पड़ रही वेंटिलेटर की जरूरत

लखनऊ (यूएनएस)। यूपी में डेंगू संकट बेहद गहरा गया हैं। 24 घंटे में प्रदेश में इस सीजन के सबसे ज्यादा 574 नए डेंगू केस रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर और गौतमबुद्ध नगर में हैं। वही एक्सपर्ट्स मौसम बदलने के साथ आने वाले दिनों में डेंगू संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होने की बात कह रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में ही नही डेंगू मरीजों से निजी अस्पताल भी लगभग फुल हो गए हैं। लखनऊ के बड़े निजी चिकित्सा संस्थानों के भी आईसीयू वार्ड डेंगू मरीजों से भरे हैं। यहां के डॉक्टरों की माने तो ज्यादातर गंभीर मरीजों को संक्रमित होने तीसरे दिन ही वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही हैं। लाइफ सपोर्ट के साथ किडनी डायलीसिस तक की नौबत आ रही हैं। बहरहाल डॉक्टर पैनिक होने की जगह बस अलर्ट मोड़ में रहने पर जोर दे रहे हैं। प्रदेश में 8 दिन के भीतर 3500 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। बीते एक दिन में सबसे ज्यादा बरेली में 49, कानपुर में 47, मिर्जापुर में 46, लखनऊ में 44 और मेरठ में 39 रिपोर्ट हुए हैं। अब तक जिन जिलों में डेंगू के कम केस आ रहे थे, वहां भी अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं। वाराणसी में 17 और गोरखपुर में 7 केस रिपोर्ट हुए हैं। इन दोनों जगह एक दिन पहले कोई भी केस रिपोर्ट नही हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *