Home > स्थानीय समाचार > ड्रोन कैमरे से अधिकारियों ने परखी मनरेगा कार्यों की जमीनी हकीकत—

ड्रोन कैमरे से अधिकारियों ने परखी मनरेगा कार्यों की जमीनी हकीकत—

मोहनलालगंज, लखनऊ । मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत तहसील की पंचायतों में ग्रामीणों को दिए जा रहे रोजगार के दावों की जमीनी हकीकत जांचने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी कराकर सच्चाई परखा। मोहनलालगंज में मनरेगा कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पंचायतों में जुटे महिला और पुरुष कामगारों की ड्रोन से मिली मनमोहक झलकियों ने अफसरों के सामने मातहतों की जी-तोड़ मेहनत और मुस्तैदी पर मुहर लगा दी। इस दौरान रोजगार मेले का मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत दयालपुर में निर्माणाधीन चकमार्ग पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मिट्टी खुदाई और पटाई के कार्य में जुटी महिलाओं का हौसला देखकर अफसरों से भी उन्हें शाबासी दिए बिना नहीं रहा गया। वहीं दूसरी ओर जबरौली गांव में तालाब खुदाई के कार्य में जुटे श्रमिकों का जबरदस्त उत्साह देखने लायक था।
नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *