Home > स्थानीय समाचार > दीपावली धनतेरस पर्व बाजारों में सजी बर्तन व मिठाइयों की दुकानें

दीपावली धनतेरस पर्व बाजारों में सजी बर्तन व मिठाइयों की दुकानें

संवाददाता राज इटौंजा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ बक्शी का तालाब इटौंजा बाजारों में नुसरत अली दुर्गा मंदिर बाजार में मिट्टी के बर्तन वालों ने बताया है की हर साल की तरह दीपावली मिट्टी की देरी वा तेल का इस्तेमाल करें चाइना का कोई सामान यूज ना करे अपने ही देश का सामान यूज करें बाजारों में रौनक दीपावली व धनतेरस गोवर्धन पूजा पर्व को देखते हुए बाजारों में सर्राफा उत्सव और उमंग के साथ कपड़े खिलौने बर्तन मिठाई आदि की दुकानें सज गई जहां ग्राहकों की मांग के अनुसार इस बाजार में मिठाई व ड्राईफूट अपनी पैठ जमाए हैं और वही सराफा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक चमचमाती लाइटें अनेकों प्रकार की झालरो रोटेड बल्ब व गणेश लक्ष्मी के चांदी के सिक्के एसएमडी रोल ग्राहकों की पसंद बनी हुई है बाजारों में ग्राहकों की सैकड़ों की तादाद में भीड़ बढ़ने से छाई बाजारों में रौनक धनतेरस व दीपावली को देखते हुए बाजारों में खरीददारी तेज हो गयी पृथ्वी नगर निवासी राजाराम ने इटौंजा मार्केट में इनकी दुकान से मिट्टी के बर्तन वा दीप जलाने वाली खरीदे व इटौंजा निवासी अनूप शुक्ला लोगों बताया कि अब की बार त्योहारों में पटाखों की मात्रा में अब की बार बहुत गिरावट हुई और लोग स्वदेशी सामग्रियों का इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे वह दीपक हो या अनेक प्रकार के सामान क्यों न हो सब मे अधिक मात्रा में कमी
दीपावली त्यौहार हो और मुंह मीठा ना हो तो बात बनती ही नही दीपावली त्यौहार में लोग ज्यादातर उपहार में मिठाईयां व ड्राई फूट की भेंट करते हैं जिसमें काजू पिस्ता बदाम अखरोट से तैयार अनेकों प्रकार की मिठाइयां बाजार में उपलब्ध है जिसको लोग ज्यादा पसंद करते हैं स्थानीय दुकान श्री बालाजी स्वीट हाउस भतोइया में अनेकों प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध है ।

—-धनतेरस दीपावली को देखते हुए —–

बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ लोग खरीदारी में जुटे लोग बाजारों की रौनक में लग गए चार चांद लोगों ने मिट्टी के बने दीये काफी पसंद किया और खरीदारी की मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के चेहरो पर आयी खुशी की लहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *